बांका : इस वर्ष कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बहुत हद तक सीसीटीवी कैमरे ने अपना अहम रॉल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की परीक्षा में अदा किया था. जिसका नतीजा सबके सामने है . इंटर व मैट्रिक की परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन की वजह जिले भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे का लगना था.
वहीं इसके अलावे सभी परीक्षा केंद्रों पर विडियोग्राफी भी करवाई गयी थी लेकिन वर्तमान में जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर मौलवी व फौकानिया की परीक्षा संचालित हो रही है. वाबजूद इसके उक्त परीक्षा केंद्रों पर कदाचार नियंत्रण हेतु किसी प्रकार का इंतजाम नहीं दिख रहा है और न ही किसी भी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं न विडियोग्राफी ही करायी जा रही है.