बांका : पूर्व मध्य रेल के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक शुक्रवार को पटना में हुई. इसमें बांका से इस समिति के सदस्य सच्चिदानंद तिवारी ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान इन्होंने पूर्व रेलवे के उप महाप्रबंधक को जिले के रेलवे में सुधार हेतु निम्न परामर्श दिये. बांका जिले के सभी स्टेशनों पर पानी की समुचित व्यवस्था हो,
सभी स्टेशनों पर सोलर लाईट की व्यवस्था हो, बांका स्टेशन सहित सभी स्टेशनों पर कैंटिंग एवं सुधा अमूल बूथ लगाये जाये, नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से बांका सहित अन्य स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाय, बांका इंटरसीटी में एसी के डब्बे बढ़ाने सहित 10 मांगों का पत्र उप महाप्रबंधक को सौंपा गया.