Advertisement
पेड़ से टकराया ऑटो, नौ घायल
कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत कोल्हुआ मोड़ पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ऑटो महुआ के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत नौ लोग जख्मी हो गये. कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत कोल्हुआ मोड़ पर शुक्रवार दिन के एक बजे श्रद्धालुओं से […]
कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत कोल्हुआ मोड़ पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ऑटो महुआ के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत नौ लोग जख्मी हो गये.
कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत कोल्हुआ मोड़ पर शुक्रवार दिन के एक बजे श्रद्धालुओं से भरी एक ऑटो महुआ के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत नौ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये.
रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर उपचार हेतु देवघर रेफर कर दिया गया. इसमें चालक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. सूइया ओपी क्षेत्र के भेलवा गांव के रहने वाले सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबाधाम व बासुकीनाथ धाम पूजा-अर्चना हेतु जा रहे थे. जख्मी लोगों में ऑटो चालक जयप्रकाश यादव, पावत्री देवी, गेबीलाल यादव, विनीता देवी, आशीष कुमार, काजल कुमारी, जीरा देवी, बैगनी देवी व फूलमंती देवी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु अपने ऑटो पर सवार होकर सुल्तानगंज से देवघर-बासुकीनाथ जा रहे थे. कोल्हुआ मोड़ पर चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण ऑटो पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस टक्कर में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना के दौरान पीछे से आ रहे चांदन बीडीओ द्वारा रेफरल अस्पताल को सूचना दी गयी. इसके बाद एंबुलेंस से सभी घायलों को कटोरिया भेजा गया.
जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया गया. ऑटो सवार सभी श्रद्धालु बासुकीनाथधाम में तीन दिनों तक रह कर मंदिर परिसर की सुबह-शाम झाड़ू लगाने के उद्देश्य से भी जा रहे थे. लेकिन उनकी धार्मिक यात्रा दुर्घटना के कारण रास्ते में ही अधूरी रह गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement