बेलहर : थाना क्षेत्र के काशीडीह गांव में मंगलवार को एक विवाहिता की हत्या कर उसकी लाश गायब कर देने की खबर है. इस संबंध में उक्त कथित मृतक विवाहिता के माता-पिता ने देर रात बेलहर थाना पहुंचकर पुलिस को एक आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने अपने दामाद चूलो मंडल पर ही हत्या का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा है कि हत्यारों ने उनकी बेटी की हत्या कर लाश को गायब कर दिया. आवेदन में शंभुगंज थाना के पौकरी पंचायत क्षेत्र के गड़वाटी गांव के सरस्वती देवी व राजेंद्र राय ने बताया कि बुधवार की रात थाना में आवेदन देकर बताया गया कि किसी रिश्तेदार द्वारा फोन से पता चला कि उनकी बेटी की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर लाश गायब कर दिया है. बेटी गुंजन देवी की शादी 5 वर्ष पूर्व रमनी मंडल के पुत्र से हुआ था. जिसमें डेढ़ वर्ष का एक पुत्र है. सूचना मिलने पर जब बेटी का घर गया तो घर बंद था. कोई कुछ नहीं बता रहा. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के साथ ससुराल वाले मारपीट किया करते थे.