19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल कर महिला की मौत, सड़क जाम

ट्रक से कुचल कर महिला की मौत, सड़क जाम – करीब तीन घंटे तक बांका-अमरपुर मार्ग पर जाम के कारण ठप रहा यातायात- दो अन्य महिलाओं के साथ पूजा करने पास के शीतला स्थान जा रही थी अनिता देवीफोटो 7 बांका 8 एवं 9 हादसे के बाद सड़क जाम करते लोग प्रतिनिधि4बांकाशहर में बांका-अमरपुर मुख्य […]

ट्रक से कुचल कर महिला की मौत, सड़क जाम – करीब तीन घंटे तक बांका-अमरपुर मार्ग पर जाम के कारण ठप रहा यातायात- दो अन्य महिलाओं के साथ पूजा करने पास के शीतला स्थान जा रही थी अनिता देवीफोटो 7 बांका 8 एवं 9 हादसे के बाद सड़क जाम करते लोग प्रतिनिधि4बांकाशहर में बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज के समीप गुरुवार की सुबह ट्रक से कुचल कर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी हालत में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया. भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मृतका का नाम अनिता देवी था और वह अमरपुर रोड ब्लॉक गेट के समीप की रहने वाली थी. घटना के विरोध में उनके परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया. जाम करीब तीन घंटे तक चला. बाद में अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और समझा बुझाकर उन्हें जाम हटाने पर राजी किया. गुरुवार की सुबह करीब 5.30 बजे एक सीमेंट लदे ट्रक ने पूजा करने समीप के शीतला स्थान जा रही महिला अनीता देवी (40 वर्षीय) को धक्का मार दिया. जिससे महिला के शरीर के कमर के नीचे के अंग बुरी तरह कुचल गये. महिला को ट्रक करीब 20 फीट की दूरी तक घसीटते हुए ले गया. घटना की सूचना उक्त महिला के साथ पूजा करने जा रही अन्य महिलाओं ने उनके परिजन को दिया. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.ले गये. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन उक्त महिला ने भागलपुर पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में दम तोड़ दी. जानकारी के अनुसार मृतका अनीता देवी अपने पड़ोस के दो अन्य महिलाओं के साथ सैजपुर बहियार स्थित शीतला मंदिर पूजा करने जा रही थी. इसी क्रम में बांका से अमरपुर की ओर जा रही ट्रक की चपेट में आ गयी. उक्त महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया उसके बाद परिजनों व मुहल्ले वासियों ने घटना स्थल को जाम में तब्दील कर दिया. लेकिन मौत जैसे ही मौत की खबर परिजनों को मिली तो ये लोग और उग्र हो गये और उक्त स्थल पर आग जला कर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे जिसका समर्थन स्थानीय निवासियों ने भी किया. जाम करीब तीन घंटे तक लगी रही. स्थानीय थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ के लाख समझाने के बाद भी परिजन जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. परिजनों व मुहल्लेवासियों को कहना था कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक जाम नहीं हटेगा. लोग वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों से बातचीत कर मामले सुलझाया और परिजनों को तत्काल कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत 3 हजार की राशि दी एवं पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि के लिए बीडीओ को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द से परिजनों को मुआवजा दिया जाये. ————————चार मासूम बच्चों को छोड़ गयी मां फोटो 7 बांका 10 अनिता की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन बांका. गुरुवार की सुबह पूजा करने जा रही अनिता देवी सोचा भी नहीं होगा कि जिसके लिए पूजा करने वह जा रही थी उसी को छोड़ कर वह चल बसेगी. बांका अमरपुर मुख्य मार्ग पर ब्लॉक गेट के समीप उक्त महिला का घर था. महिला का पति कपिल साह शहर के एक नाश्ता दुकान में दिहाड़ी पर नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. मृतका को दो बेटा एवं दो बेटी है. बड़ा बेटा 10 वर्ष का होगा बांकी सभी उससे छोटे हैं. मृतका के पति पर मानों पहाड़ सा टूट पड़ा हो, रोते बिलखते हुए बार बार कह रहा था कि अब इन मासूम बच्चों की देखरेख कौन करेगा. मेरी तो दुनिया ही उजड़ गयी. वहीं पड़ोसी ने बातचीत के क्रम में बताया कि मृतका की तबीयत विगत दिनों काफी खराब हो गयी थी जिसके इलाज के लिए पति ने ब्याज पर रुपये लेकर एवं मुहल्ले वासियों के सहयोग से पैसे इकठ्ठा कर अपनी पत्नी की पथरी की बीमारी का इलाज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें