बौंसी : बौंसी-चांदन डैम मुख्य मार्ग पर सीएम कॉलेज के समीप सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत बुधवार को हो गयी. ऑटो पर सवार होकर झरना गांव के कालेश्वर यादव की पत्नी पुलिया देवी बौंसी से झरना गांव जा रही थी. कॉलेज के समीप ऑटो पलट गयी, जिससे महिला के सिर में चोट लगी.
तत्काल महिला को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने गंभीरावस्था को देखकर रेफर कर दिया , लेकिन सर में गंभीर चोट होने की वजह से अस्पताल से निकलते ही महिला ने दम तोड़ दी. वहीं झरना गांव के ही गणेश यादव की पत्नी को भी चोटें आयी जिनका इलाज किया गया. मृतक अंगारु जबड़ा पंचायत से एक मुखिया प्रत्याशी के नामांकन में भाग लेने आयी थी और वापस जा रही थी. ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी रहने की वजह से वाहन असंतुलित हो गयी.