लकड़ीकोला गांव से 21 फरवरी की देर रात गायब हुई थी युवती
Advertisement
युवती ने प्रेमी संग रचायी शादी, अपहरण से इनकार
लकड़ीकोला गांव से 21 फरवरी की देर रात गायब हुई थी युवती बांका : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लकड़ीकोला गांव से 21 फरवरी की देर रात गायब हुई युवती ने शनिवार को प्रेमी के साथ शादी रचा कर बांका थाना पहुंची. दोनों ने थाना पहुंच कर पुलिस के समक्ष जीवन साथी होने की बात कही. जिसके […]
बांका : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लकड़ीकोला गांव से 21 फरवरी की देर रात गायब हुई युवती ने शनिवार को प्रेमी के साथ शादी रचा कर बांका थाना पहुंची. दोनों ने थाना पहुंच कर पुलिस के समक्ष जीवन साथी होने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और प्रेमी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. युवती ने बताया कि बगल के प्रिंस कुमार के साथ पिछले कई माह से प्रेम चल रहा था.
प्रिंस भागलपुर रेलवे कॉलोनी में रह कर पार्ट वन की पढ़ाई करता है. दोनों के बीच मोबाइल पर बात होते रहती थी. 21 फरवरी को प्रिंस गांव पहुंचा था, जिसके साथ देर रात भाग निकली. इसके बाद 22 फरवरी को बांका भयहरण स्थान में शादी रचाने के बाद दोनों भागलपुर रेलवे कॉलोनी स्थित भाड़े के मकान में जा कर रहने लगे. इसी दौरान पता चला की बांका थाना में केस दर्ज हुआ है. इस बात को लेकर शनिवार को दोनों बांका थाना पहुंचे.
ज्ञात हो कि युवती के परिजनों ने 21 फरवरी को थाने में आवेदन देकर प्रिंस कुमार सहित चार पर शादी की नीयत से युवती का अपहरण करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने युवक को जेल भेज कर युवती के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी है. सोमवार को युवती को मेडिकल जांच के लिए भागलपुर भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement