कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत लोहटनियां गांव में गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे सन्नू दास के घर में आग लगने से करीब पच्चीस हजार रुपये की संपत्ति जल गयी. इस अग्निकांड के बाद पीड़ित गृहस्वामी व उसका परिवार ठंड में भी आसमान के नीचे आ गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार सन्नू दास के घर में सूरजाहू पर्व की तैयारी चल रही थी. साफ–सफाई व रंगाई–पुताई का काम कमरे में दीया जला कर हो रहा था.
दीये से ही पटुआ में आग लग गयी. आग की लपट से समूचा खपरैल का घर जल गया. इस अगलगी में घर के भीतर रखा कपड़ा, अनाज, पांच हजार रुपये नकदी समेत सारा सामान जल कर नष्ट हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधक के तहत शीघ्र राहत सामग्री व मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की है.