10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया में पेयजल संकट गंभीर

पांच दिनों के बाद जलापूर्ति सेवा होगी शुरू कटोरिया : पीएचइडी विभाग द्वारा प्रखंड मुख्यालय में निर्मित जल मीनार से बाजार में हो रही जलापूर्ति चार दिनों से बाधित है. इसके कारण गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है़ शुद्ध पेयजल के लिए लोगों में त्राहिमाम की स्थिति है़ जलापूर्ति यूनिट के पंप में खराबी […]

पांच दिनों के बाद जलापूर्ति सेवा होगी शुरू

कटोरिया : पीएचइडी विभाग द्वारा प्रखंड मुख्यालय में निर्मित जल मीनार से बाजार में हो रही जलापूर्ति चार दिनों से बाधित है. इसके कारण गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है़ शुद्ध पेयजल के लिए लोगों में त्राहिमाम की स्थिति है़ जलापूर्ति यूनिट के पंप में खराबी आने व मोटर जल जाने के कारण आपूर्ति ठप है़ वैसे तो उक्त समस्या को दुरूस्त कराने के लिए पहल शुरू कर दी गयी है,
लेकिन अभी पेयजल आपूर्ति सेवा शुरू होने में कम से कम पांच दिनों का और वक्त लगने की संभावना है़ पेयजल संकट की स्थिति में कटोरिया बाजार के हर घर-परिवार को पानी की किल्लत हो रही है़ प्रत्येक सुबह साइकिल में बाल्टी व प्लास्टिक का जरकिन टांग कर लोग दूर-दूर से चापाकलों से पानी का इंतजाम करने को विवश हैं.
नये जलापूर्ति यूनिट की स्वीकृति नहीं: पीएचइडी के वाटर टैंक से कटोरिया बाजार में होने वाले जलापूर्ति से बाजार का कई इलाका वंचित भी है़ जलमीनार, फिल्टर एवं पाईप खस्ता हाल है़ इसको लेकर विभाग ने नया जलापूर्ति यूनिट तैयार करने के लिए तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव पिछले वर्ष ही तैयार किया गया है़
इसमें नया वाटर टैंक का निर्माण, नया डीप बोरिंग, नयी पाइप बिछाने आदि की योजना शामिल है़, लेकिन अब तक इस प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिल पाने से नये यूनिट निर्माण का मामला अधर में ही लटका है़ पुराने वाटर टैंक, मोटर, पंप व जर्जर पाईप से आपूर्ति बार-बार बाधित हो जाती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें