10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

बौंंसी : बौंसी मेले में इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत बनाया गया है. दो वर्ष पूर्व हुई घटना के बाद प्रशासन बौंसी मेले की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. जिला प्रशासन पिछले एक सप्ताह से बौंसी के चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की कवायद में जुटा है. इस वर्ष […]

बौंंसी : बौंसी मेले में इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत बनाया गया है. दो वर्ष पूर्व हुई घटना के बाद प्रशासन बौंसी मेले की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. जिला प्रशासन पिछले एक सप्ताह से बौंसी के चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की कवायद में जुटा है. इस वर्ष मेला में मंच, स्टाल, मुख्य मार्ग और भीड़भाड़ वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. ताकि चोर-पॉकेटमार व अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके.

सड़कों पर वाहनों का परिचालन वर्जित: 14 जनवरी से 16 जनवरी तक पापहरणी से मंदार जाने वाली सभी मुख्य सड़कों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. केवल प्रशासनिक वाहन ही चलेंगे. वहीं पपहरणी में गोताखोर दल की तैनाती की गयी है, जो लाईफ जैकेट और वोट पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा मेला परिसर और पाहरणी तालाब के ईद गिर्द सादी वर्दी में भी पुलिस की तैनाती की गयी है. मंगलवार को बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष सभी चिह्नित चेकपोस्टों पर पुलिस की तैनाती करवा रहे थे.
जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि चाहे कोई भी हो वाहनों का प्रवेश मेला क्षेत्र में ना होने दिया जाये. बौंसी मेला पूर्व बिहार का सबसे बड़ा मेला है जिसमें लाखों की संख्या में विभिन्न धर्मों को मानने वाले आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें