बौंसी(बांका) : इस वर्ष मकर संक्रांति में भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा गरुड़ रथ पर निकाली जायेगी. धर्मरक्षिणी एक आस्था के तत्वाधान में इस भव्य रथ का निर्माण पिछले छह माह से किया जा रहा था. रविवार को इस नवनिर्मित गरुड़ रथ का नगर भ्रमण यात्रा गाजे बाजे के साथ कराया गया. मालूम हो कि हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा निकाली जाती है. जो मंदिर से पापहरणी तक जाती है.
इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी को है इसी दिन भगवान की शाही शोभा यात्रा गरुड़ रथ पर निकाली जायेगी. रथ के नगर भ्रमण के दौरान साधु संतो में स्वामी अगमानंद जी महाराज के सानिध्य में गुरुधाम के वेदज्ञ पंडित गंगाधर मिश्र व श्रद्धालु मौजूद थे. डॉ सीता राम घोष की अध्यक्षता में सदस्य सुवंश ठाकुर, अरुण कुमार सिंह, विंदेश्वरी झा आदि ने रथ को मंदिर कमेटी के सचिव सह अंचलाधिकारी संजीव कुमार के सुपुर्द किया.
इससे पूर्व प्रात: काल में भगवान मधुसूदन का पंचामृत महास्नान भागलपुर के किसनलाल ममंडिया ने कराया. जबकि महाभंडारा का आयोजन मेला संवेदक शंकर प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर पंजवारा मुखिया विजय किशोर सिंह, दिवाकर सिंह, आनंद मोहन सिंह, जय कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, विमल सर्राफ सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.