11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना. ऑटो आया ट्रक की चपेट में, पति-पत्नी की मौत

हादसे में चार बच्चे हुए अनाथ कटोरिया : कटोरिया-बांका मार्ग पर भसौंना बांध के निकट घटित सड़क हादसे में कटोरिया के मनिया पंचायत अंतर्गत रिखियाराजदह गांव निवासी मृत दंपति नेपाली दास (30वर्ष) व रेखा देवी (27वर्ष) के चार बच्चे अनाथ हो गये़ उनके सिर से मां-पिता का साया एक साथ उठ गया़ रविवार की देर […]

हादसे में चार बच्चे हुए अनाथ

कटोरिया : कटोरिया-बांका मार्ग पर भसौंना बांध के निकट घटित सड़क हादसे में कटोरिया के मनिया पंचायत अंतर्गत रिखियाराजदह गांव निवासी मृत दंपति नेपाली दास (30वर्ष) व रेखा देवी (27वर्ष) के चार बच्चे अनाथ हो गये़ उनके सिर से मां-पिता का साया एक साथ उठ गया़ रविवार की देर शाम जब मृतक नेपाली दास व उसकी पत्नी रेखा देवी के शव को पोस्टर्माटम के बाद रिखियाराजद गांव के हरिजन टोला लाया गया, तो परिजनों में कोहराम मच गया़ पीडि़त परिजनों की चीख व चित्कार से समूचा रिखियाराजदह गांव दहल उठा़
मृतक अपने पीछे दो पुत्री रूपा कुमारी (10वर्ष) व संगीता कुमारी (8वर्ष) और दो पुत्र नीतीश कुमार (5वर्ष) व रंजीत कुमार (3वर्ष) छोड़ गया़ सभी चारों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है़ इन अनाथ बच्चों को संभालने वाले परिजनों व ग्रामीणों की आंखें भी छलछला जा रही थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें