ट्रक से गायब 85 बोरा चावल पुलिस ने किया बरामद मृतक के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा : डीएम फोटो 10 बांका 102 से 106 तक घटना स्थल की तसवीर बांका. रविवार को कटोरिया बांका मुख्य मार्ग पर भसाना बांध के समीप हुई ट्रक व ऑटो दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक स्थानीय लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक एसएफसी का चावल लेकर कटोरिया से बांका की ओर आ रहा था. बांका से कटोरिया की ओर जा रही ऑटो ट्रक की चपेट में आ गयी. जिसमें ट्रक से दब कर तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं सड़क के किनारे कपड़ा सुखा रहे भरत ठाकुर भी इसके चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस संबंध में जख्मी भरत ठाकुर ने बताया कि ट्रक कटोरिया की ओर से आ रहा था. अचानक भसाना बांध के समीप आते ही असंतुलित होकर ऑटो पर पलट गया. ट्रक का संतुलिन बिगड़ा देख ऑटो पर सवार कई यात्री व चालक भाग गये. लेकिन कटोरिया के मणिया पंचायत अंतर्गत रिखिया रासदा गांव निवासी नेपाली दास ने तीन दिन पहले एक निजी क्लिनिक में हाईड्रोसील का ऑपरेशन कराया था. पत्नी रेखा देवी के साथ घर लौट रहे थे, वे ऑटो छोड़ कर नहीं भाग पाये. ट्रक के नीचे दब कर उनकी मौत हो गयी. साथ ही चांदन थाना क्षेत्र के भौरोगंज नारायणडीह की झलसी देवी भी ऑटो पर सवार थी, जिसका घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को देख स्थानीय लोगों ने ट्रक को उठा कर नीचे फंसे लोगों को बाहर किया. तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने थाने को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई अरूण कुमार, लक्ष्मण राम, रामप्रित कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे. जहां सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस को पहुंचते-पहुंचते ट्रक पर लदे आधा चावल गायब हो चुका था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गायब चावल को बरामद करने के लिए देर शाम तक आस-पास के गांव में छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें 85 बोरा चावल को बरामद कर लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि सभी मृतक का पहचान हो गयी. जिसे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं 85 बोरा चावल को बरामद किया है. आगे मामले की जांच कर कार्रवाही की जायेगी. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे पदाधिकारी हादसे में मौत की खबर सुनते ही जिलाधिकारी डा निलेश देवरे सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. वहीं कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, सीएस सुधीर कुमार महतो, ओएसडी ब्रजेश कुमार, अंचलाधिकारी बांका के एन पांडे, बांका प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार सहित दर्जनों स्थानीय नेता ने अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इसके बाद जिलाधिकारी ने सभी मृतक के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा राशि देने की बात कही है.
ट्रक से गायब 85 बोरा चावल पुलिस ने किया बरामद
ट्रक से गायब 85 बोरा चावल पुलिस ने किया बरामद मृतक के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा : डीएम फोटो 10 बांका 102 से 106 तक घटना स्थल की तसवीर बांका. रविवार को कटोरिया बांका मुख्य मार्ग पर भसाना बांध के समीप हुई ट्रक व ऑटो दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement