Advertisement
किसानों ने बीएओ कार्यालय को घेरा
शंभुगंज : सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजना चलायी जा रही है, लेकिन स्थानीय पदाधिकारी के कारण किसानों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. रबी फसल का वर्षा व ओला में हुए क्षति का मुआवजा सरकार द्वारा दिये जाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन अब तक हजारों किसानों को क्षति पूर्ति […]
शंभुगंज : सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजना चलायी जा रही है, लेकिन स्थानीय पदाधिकारी के कारण किसानों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. रबी फसल का वर्षा व ओला में हुए क्षति का मुआवजा सरकार द्वारा दिये जाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन अब तक हजारों किसानों को क्षति पूर्ति का मुआवजा नहीं मिला है.
किसान प्रखंड कृषि कार्यालय से लेकर बीडीओ कार्यालय का चक्कर लगाते परेशान हैं. मुआवजा राशि लेने के लिए शुक्रवार को सैकड़ों किसानों ने बीएओ का घेराव किया. भरतशिला के किसान राम कुमार सिंह, पंकज कुमार, नरसंडी गांव के निरंजन कुमार निराला, छत्रहार मिर्जापुर के सतीश मिश्र, संजय कुमार मिश्र, अरविंद कुमार मिश्र, शिव शंकर चौधरी, वेचन झा, चंद्र मालेश्वरी मिश्र, गुलनी कुशाहा गांव के विजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, नीरज देवी आदि किसानों ने बताया कि क्षतिपूर्ति की राशि लेने के लिए महीनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे है, लेकिन पदाधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे है. मंगलवार को बीडीओ से मिले थे.
बीडीओ ने शुक्रवार को बुलाया था, लेकिन खुद बांका चले गये. किसानों ने बताया कि अगर एक दो दिन में क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिलेगी तो धरना देंगे. बीएओ अभिमन्यु कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को राशि मिल गयी है. जिन किसानों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान नहीं हुआ है उसकी सूची बैंक से लिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement