अलविदा 2015 : कई कांडों का उद्भेदन, कई में अब भी शांत है पुलिस फोटो : 29 बांका 9 : एसपी डा सत्य प्रकाश जनवरी 2015 से नवंबर 2015 तक पुलिस की उपलब्धिकुल गिरफ्तारी : 7335जेल भेजे गये अभियुक्त : 1243गिरफ्तार कुख्यात : 44गिरफ्तार नक्सली : 13बांका. जिला पुलिस इस वर्ष कई कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में कामयाब रही, तो कई मामले में अपराधी पुलिस को धता बता गये. इस वर्ष नक्सली वारदात बढ़ने से पुलिस की नींद उड़ी, तो अपहरण के मामले में पुलिस को कामयाबी भी मिली. चांदन में शिक्षक के अपहरण कांड में पुलिस ने खूब डंडे पटके. लेकिन पुलिस ने शिक्षक की सकुशल वापसी करायी. वहीं शहर मुख्यालय से महज कुछ ही किलो मीटर की दूरी पर तीन तीन बड़ी घटना ने पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े किये. जनवरी में हुए दुधारी बैंक लूट कांड के अलावे शहर में पांच किलो मीटर की दूरी पर स्थित दुधियातरी गांव में नक्सली ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लेबी नहीं देने पर उनके प्लांट पर रखे दो दो जेसीबी, एक बोलेरो सहित अन्य समानों को आग के हवाले कर दिया था. डकरा डैम के मरम्मती कार्य में लगे निर्माण कंपनी के दो दो जेसीबी व रतरठिया में एक ट्रैक्टर को आग लगा दी थी. पुलिस नक्सली वारदातों के अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. लेकिन बैंक लूट कांड के कई सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए बैंक से लूटे गये रुपये को बरामद करने में कामयाबी मिली थी. हालांकि बांका पुलिस ने जिले के पांचों विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव भी संपन्न कराया. कहते हैं एसपी एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि पुलिस लगातार गश्त कर रही है. सभी थानाध्यक्ष को कानून व्यवस्था को पटरी पर रखने का आदेश दिया गया है. अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस लगातार मामले का उदभेदन कर रही है.
अलविदा 2015 : कई कांडों का उद्भेदन, कई में अब भी शांत है पुलिस
अलविदा 2015 : कई कांडों का उद्भेदन, कई में अब भी शांत है पुलिस फोटो : 29 बांका 9 : एसपी डा सत्य प्रकाश जनवरी 2015 से नवंबर 2015 तक पुलिस की उपलब्धिकुल गिरफ्तारी : 7335जेल भेजे गये अभियुक्त : 1243गिरफ्तार कुख्यात : 44गिरफ्तार नक्सली : 13बांका. जिला पुलिस इस वर्ष कई कुख्यात अपराधियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement