बेलहर : थाना क्षेत्र के तेलिया कुमरी पंचायत अंतर्गत खसिया झरना गांव से अपहृत कुंदन कुमार यादव के घर के सामने बिजली के पोल में शनिवार की सुबह फिरौती की चिट्ठी लगी देख परिजन भयभीत हो गये हैं. वहीं क्षेत्र के लोग भी इस अपहरण कांड से आतंकित है. इस अपहरण कांड में पुलिस द्वारा परिजनों को जल्द बरामदगी का आश्वासन भी झूठा साबित हो रहा है. अपहरण के 11 दिन बाद फिरौती भरी चिट्ठी पीड़ित के दरवाजे पर मिलना पुलिस के लिए चुनौती है.
Advertisement
अपहृत का सुराग नहीं, घर के सामने चिपकाया फिरौती का परचा
बेलहर : थाना क्षेत्र के तेलिया कुमरी पंचायत अंतर्गत खसिया झरना गांव से अपहृत कुंदन कुमार यादव के घर के सामने बिजली के पोल में शनिवार की सुबह फिरौती की चिट्ठी लगी देख परिजन भयभीत हो गये हैं. वहीं क्षेत्र के लोग भी इस अपहरण कांड से आतंकित है. इस अपहरण कांड में पुलिस द्वारा […]
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह आस-पास के लोगों ने पोल पर लगा कागज देखा. उसमें लिखा था कि रसिक लाल यादव, यदि बेटे को जीवित चाहते हो, तो दो लाख रुपये कुंडा बाबा स्थान पर पहुंचा दो. इसकी जानकारी पुलिस को नहीं देना, अन्यथा अंजाम बुरा होगा. एक साधारण सादे कागज पर लाल स्केच पेन से लिखा था, जिसे सफेद धागे से पोल पर लटकाया गया था.
ज्ञात हो कि कुंदन कुमार का अपहरण घर से एक किलो मीटर की दूरी से 15 दिसंबर की संध्या में किया गया था. तीन मोटरसाइकिल सवार, हथियार बंद छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. कुंदन के पिता रसिक लाल यादव ने गांव के दो लोगों को नामजद किया है. पुलिस इस संबंध में लगातार छानबीन कर रही है.
इस संबंध एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जमीन विवाद का मामला लग रहा है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement