10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजौन में लगातार हो बढ़ रहा अपराध, पुलिस नष्क्रििय

रजौन में लगातार हो बढ़ रहा अपराध, पुलिस निष्क्रिय रजौन. रजौन बाजार सहित आस-पास के क्षेत्रों में चोरी व लूट की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले एक वर्ष में चोरी व लूट की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं. क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कप्तान बांका डॉ सत्य प्रकाश […]

रजौन में लगातार हो बढ़ रहा अपराध, पुलिस निष्क्रिय रजौन. रजौन बाजार सहित आस-पास के क्षेत्रों में चोरी व लूट की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले एक वर्ष में चोरी व लूट की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं. क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कप्तान बांका डॉ सत्य प्रकाश ने स्थानीय थानाध्यक्ष को कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की सख्त हिदायत दी है. लेकिन प्रखंड क्षेत्र में चोरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ज्ञात हो कि 7 जनवरी की रात्रि चोरों ने रजौन बाजार व्यवसायी सुभाष स्वर्णकार के घर धावा बोल जेवर जेवरात चुरा लिये. 23 जनवरी को खैरा स्टेट के मंदिर से वेशकिमती मूर्ति को चुरा लिया. 01 मई को उच्च विद्यालय धौनी का 10 सेट कंप्यूटर चोरी चला गया. 28 मई को लुटेरे ने रजौन बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप खड़े पांच ट्रकों को निशाना बनाते हुए लूट-पाट की. 27 जनवरी को रजौन के अजीतनगर पहाड़ के समीप बालू वाहनों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. 20 जुलाई को चोर लीलातरी मध्य विद्यालय का ताला तोड़कर सामान ले भागे. 03 अगस्त को कटियामा में बिष्णुदेव पोद्दार के घर के आगे खड़ी मोटरसाइकिल को गायब कर दिया एवं 16 अक्तूबर को कठचातर गांव में उमाकांत सिंह के घर का ताला तोड़कर जेवर जेवरात सहित अन्य सामान उड़ा ले भागे. इतना ही नहीं 5 दिसंबर की रात चोरों ने रजौन बाजार के तीन दुकानों परमार्थ डिजिटल स्टूडियो, एस के डिजिटल स्टूडियो सहित गौरव वस्त्रालय का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. इसके बाद रजौन बाजार में ही छंगुरी के पान दुकान का भी ताला तोड़ दिया. ऐसे में रजौन बाजार वासी समेत क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है.————- पांच वर्षों से नहीं मिला है वेतन रजौन. धाय हरणा महगामा पंचायत के वार्ड सदस्यों को करीब पांच वर्षों से निर्धारित मानदेय नहीं मिला है. इसे लेकर मंगलवार को वार्ड सदस्य प्रखंड मुख्यालय में आकर बीडीओ कार्यालय में आवेदन देने पहुंचे. हालांकि बीडीओ के यहां नहीं रहने के कारण सभी वार्ड सदस्यों को निराश होकर लौट जाना पडा. वार्ड सदस्यों का नेतृत्व कर रहे उपमुखिया रघुवंश दास ने बताया कि मुखिया की मनमानी के कारण उन लोगों को पिछले करीब पांच वर्षों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है.———– प्रशिक्षण आज रजौन : प्रखंड के सभी सीआरसी केंद्रों पर एक दिवसीय आवर्ती प्रशिक्षण आज होगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड के सभी सीआरसी में आयोजित होगा तथा इस प्रशिक्षण में पठन-पाठन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जायेगी. साथ ही साथ समीक्षा भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें