7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में खाता नहीं खुलने पर छात्रों ने किया हंगामा, जाम

कटोरिया : मुख्यमंत्री पोशाक, छात्रवृत्ति योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए क्षेत्र के सभी बैंकों में खाता खोलने को लेकर बैंकों में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है़ चूंकि इस बार सभी प्रकार की योजनाओं में राशि का भुगतान छात्रों को उसके बैंक खाता में ही किया जायेगा़ इधर, छात्र-छात्राओं का खाता […]

कटोरिया : मुख्यमंत्री पोशाक, छात्रवृत्ति योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए क्षेत्र के सभी बैंकों में खाता खोलने को लेकर बैंकों में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है़ चूंकि इस बार सभी प्रकार की योजनाओं में राशि का भुगतान छात्रों को उसके बैंक खाता में ही किया जायेगा़ इधर,

छात्र-छात्राओं का खाता खोलने को लेकर अधिकांश बैंकों में आनाकानी किये जाने की शिकायत मिल रही है़ इस समस्या से अभिभावकों व बच्चों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है़ मंगलवार को यूको बैंक के ठीक सामने आदर्श मध्य विद्यालय, कटोरिया के दर्जनों छात्रों ने कटोरिया-बांका मार्ग को जाम कर दिया़ प्रदर्शनकारी छात्र अभिषेक कुमार, अंकित कुमार,

आशीष कुमार, अमल कुमार, सुचित कुमार, कुमोद कुमार, गुड्डु कुमार, प्रियांशु कुमार आदि ने बताया कि बैंकों में खाता खोलना तो दूर फार्म प्राप्त करने के लिए भी उन्हें परेशान किया जा रहा है़ विद्यालय छोड़ कर बैंक खाता खुलवाने के लिए बैंकों का चक्कर लगाना पड़ रहा है़

इधर, छात्रों द्वारा किये जा रहे जाम व हंगामा की सूचना मिलते ही आदर्श मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक शैलेंद्र सिंह व विजय कुमार मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया़ इसके बाद आवागमन बहाल हो सका़ क्षेत्र के अभिभावकों ने भी बैंक अधिकारियों से खाता खोलने के कार्य को सुलभ बनाने की मांग की है़

वहीं यूको बैंक के अधिकारियों ने बताया कि यूको बैंक के चार व्यवसायिक प्रतिनिधियों द्वारा पंचायतों जा-जाकर खाता खोलने का काम किया जा रहा है़ अन्य बैंकों द्वारा खाता खोलने में ज्यादा रुचि नहीं लिये जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें