कटोरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में चल रहे चार दिवसीय आइपीपीइ-टू प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को सभी प्रतिभागियों को सोशल मैपिंग व रिसोर्स मैपिंग की जानकारी दी गयी़ प्रशिक्षक सह मनरेगा पीओ संजीव कुमार सिंह व आजीविका विशेषज्ञ शंभु कुमार गुप्ता ने हमारा गांव-हमारी योजना के तहत दिये गये फार्मेट व सर्वे फार्म भरने के बारे में बताया.
इस क्रम में बताया गया कि गांव में जाकर सोशल मैपिंग के तहत सामाजिक, आर्थिक व जातीय जनगणना की रिपोर्ट तैयार करनी है़ सर्वे फार्म पर आइपीपीइ-टू के तहत पांच योजनाओं मनरेगा, इंदिरा आवास, एनआरएलएम, पेंशन योजना व दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजनाओं के लिए योजना से वंचित लाभुकों या योग्य लाभुकों का नाम फार्मेट में भरना है़ वैसे व्यक्ति जो किसी योजना के लाभुक तो हैं,
लेकिन उन्हें उसका लाभ नहीं मिल रहा है़ उसे भी सर्वे में दर्ज करना है़ प्रशिक्षक सह प्रदान संस्था के प्रतिनिधि खालिद ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत दिये गये 41 प्रकार की सूची से हर युवक से उसकी इच्छानुसार क्रमवार तीन योजनाओं का चयन करना है़
शिविर में क्षेत्रीय समन्वयक ब्रजेश कुमार, जेइ रमेश कुमार आजाद, पीटीए पुरुषोत्तम कुमार, शिवलीनुमानी अंसारी, पीआरएस, किसान सलाहकार, सेविका, जीविका कर्मी, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक आदि उपस्थित थे़