10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में समुखिया कॉलेज के छात्र की मौत, एक छात्र जख्मी

सड़क दुर्घटना में समुखिया कॉलेज के छात्र की मौत, एक छात्र जख्मी अभ्युदय आश्रम के पास बाइक सवार छात्रों को ट्रक ने मारा धक्काग्रामीणों ने आठ घंटे तक किया सड़क जाम प्रशासन की तरफ से सहयोग नहीं मिलने पर थाना का घेराव कर किया पथराव फोटो: 21 बांका 6 से 9 :खबर से संबंधित तस्वीर […]

सड़क दुर्घटना में समुखिया कॉलेज के छात्र की मौत, एक छात्र जख्मी अभ्युदय आश्रम के पास बाइक सवार छात्रों को ट्रक ने मारा धक्काग्रामीणों ने आठ घंटे तक किया सड़क जाम प्रशासन की तरफ से सहयोग नहीं मिलने पर थाना का घेराव कर किया पथराव फोटो: 21 बांका 6 से 9 :खबर से संबंधित तस्वीर प्रतिनिधि, अमरपुर अमरपुर शाहकुंड मुख्य मार्ग के अभ्युदय आश्रम के समीप सोमवार की सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी. जबकि एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पवई गांव के गोविंद मंडल का पुत्र विनोद मंडल व हिमांशु शेखर सिद्धार्थी अपने मोटर साइकिल से बौंसी कॉलेज में बीए पार्ट टू का परीक्षा देने जा रहा था. इसी दौरान अभ्युदय आश्रम के समीप पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रक ने धक्का मार दिया. इसमें विनोद मंडल की मौत घटना स्थल पर ही हो गया. हिमांशु गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया जा रहा था. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों व ग्रामीणों को मिलते ही लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करने लगे. साथ ही जगह-जगह पर बांस व टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. बार बार कर रहे थे वाहन जलाने की बातअमरपुर. सड़क जाम की खबर जब स्थानीय पुलिस व प्रशासन को मिली तो थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल, सीओ राजेश कुमार सिन्हा, बीडीओ राकेश कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोग प्रशासन की एक भी बात को मानने को तैयार नहीं थे. सभी आक्रोशित लोग आंदोलन करने व गाड़ी में आग लगाने की बात कह रहे थे. कुछ स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से मामले को शांत किया. आक्रोशित लोग सड़क से नहीं हटे, तो प्रशासन के लोग भी घटना से चले गये. उसके बाद पवई गांव के महिला व पुरुष की भीड़ ने थाना का घेराव किया. लोगों ने थाना के सामने ही सड़क जाम कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस द्वारा समझाने के दौरान ईंट-पत्थर भी चलाय. मामला को बढ़ता देख पुलिस ने अविलंब जिले से दंगा नियंत्रण वाहन, महिला लाठी बल व अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया. हलांकि पुलिस बल आने के बाद लोग कुछ सहमे. इसी दौरान क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये का चेक प्रदान करने की बात कही. इसके बाद लोगों ने सड़क हटाया. लगभग आठ घंटे तक जाम रहा. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेजा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही ट्रक को जब्त कर थाना में लगा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें