सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच वितरण किया जरूरी व खेल समान फोटो : 21 बांका 1,2,3 : सीआरपीएफ द्वारा बांटा गया समान बेलहर. प्रखंड परिसर स्थित सीआरपीएफ 131 बटालियन कैंप में सोमवार को सीवीक एक्सन कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर नक्सल प्रभावित पिछड़ा एवं नक्सलियों के आतंक से ग्रसित परिवारों, ग्रामीणों, छात्रों व खिलाडि़यों के बीच अनेकों प्रकार के समान का वितरण किया गया. जिसमें सिलाई मशीन, रेडियो, कंबल, साड़ी, वर्त्तन, गंजी, मच्छरदानी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कैरम बोर्ड, चेस, लुड़ो, स्कूल बैग आदि देकर पुलिस पब्लिक संबंधों को बढ़ाने तथा आत्मनिर्भर होकर समाज के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन 131 बटालियन कैंप कंपनी कमांडेट गंभीर सिंह के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने अपने हाथों ने पूर्व नक्सली बैजू यादव जिसे लगभग एक वर्ष पूर्व नक्सलियों द्वारा मार दिया गया उसकी पत्नी चमेली देवी को सिलाई मशीन तथा बेरोजगार युवक कमलेश कुमार को भी सिलाई मशीन देकर स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया गया. वहीं बेलहर, घुटिया, तरैया आदि टीमों फुटबॉल और वॉलीबॉल दिया गया. इसके साथ नक्सली प्रभावित क्षेत्र के बगधसवा, मलाहतरी, मटियोकोर, खजुरी, कझलातरी आदि गांव की महिलाओं व पुरुषों को कंबल, साड़ी, रेडियो वितरण किया गया. जिसमें नक्सली एरिया कमांडेट बीरबल मुर्मू की मां को साड़ी दिया गया. स्कूली छोटे छोटे बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल एवं खेल सामग्री देकर पढ़ने व खेलने को प्रेरित किया गया. सीआरपीएफ कैंप के द्वारा प्रत्येक नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पिछड़े लोगों के बीच इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है. ताकि ग्रामीण मुख्य धारा से जुड़े रहे. ———-भाजपा ने की हार की समीक्षा फोटो: 21 बांका 4 : बैठक के दौरान उपस्थित कार्यकर्ता बेलहर. प्रखंड अंतर्गत साहबगंज स्थित सभा भवन में भाजपा द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के हार की समीक्षा की गई. बैठक कृष्ण कुमार पंडित की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था की गड़बड़ी को ही मुख्य वजह बताया तथा पुन: संगठन को मजबूत करने की सलाह दी. जिसमें सक्रिय सदस्य बनाने की बात कहीं गयी. साथ ही बिहार सरकार के द्वारा इस वर्ष धान पर बोनस की घोषणा नहीं करने पर किसानों को हो रहे परेशानी को लेकर आंदोलन करने की बात कहीं. इस दौरान विधायक प्रत्याशी मनोज यादव, कुमोद भगत, दिनेश सिंह, गोपाल कृष्ण गोयल, अनुज झा, नरसिंह पंडित, शंकर प्रसाद साह, संजीव यादव, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे. ———–तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ फोटो : 21 बांका 5 : प्रशिक्षण लेती सेविका बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में आंगनबाड़ी सेविका के दूसरे बैच का तीन दिवसीय मोबाइल कुंजी प्रशिक्षण आरंभ किया गया. इस प्रशिक्षण के माध्यम से आंगनबाड़ी क्षेत्र के लाभुकों को योजना की जानकारी सरल तरीके से बताने का दिया गया. इस मौके पर सीडीपीओ वीना रानी, पर्यवेक्षिका तरन्नुम आरा, सुषमा कुमारी के अलावे कई प्रशिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच वितरण किया जरूरी व खेल समान
सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच वितरण किया जरूरी व खेल समान फोटो : 21 बांका 1,2,3 : सीआरपीएफ द्वारा बांटा गया समान बेलहर. प्रखंड परिसर स्थित सीआरपीएफ 131 बटालियन कैंप में सोमवार को सीवीक एक्सन कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर नक्सल प्रभावित पिछड़ा एवं नक्सलियों के आतंक से ग्रसित परिवारों, ग्रामीणों, छात्रों व खिलाडि़यों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement