मोबाइल कुंजी प्रशिक्षण के प्रथम बैच का हुआ समापन फोटो 18 बीएएन 62 कटोरिया में प्रशिक्षण प्राप्त करती सेविकाएं व 63 चांदन में मोबाइल कुंजी का हुआ वितरणप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदन सेविकाओं की दक्षता व कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से बीबीसी मीडिया, स्वास्थ्य कार्यक्रम परिवार व बीटास्ट के सौजन्य से दिये जा रहे तीन दिवसीय मोबाइल कुंजी प्रशिक्षण शिविर के प्रथम बैच का शुक्रवार को समापन हुआ़ कटोरिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार व चांदन प्रखंड परिसर के ट्रायसम भवन परिसर में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गत 16 दिसंबर बुधवार को हुआ था़ प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी 29 सेविकाओं के बीच मोबाइल कुंजी का वितरण किया गया़ तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सभी सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को व्यवहार परिवर्तन से संबंधित जानकारी देने के टिप्स दिये गये़ शिविर को सफल बनाने में सीडीपीओ निवेदिता सेन, मास्टर ट्रेनर हेमा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका शालिनी घोष, संयुक्ता कुमारी, लेखापाल मुकेश कुमार आदि ने भूमिका निभायी़ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों में माला रानी टुडु, बिंदु देवी, ललिता देवी, चंद्रकला देवी, वीणा देवी, जयश्री जया, सुनिता कुमारी, सायदा बानो, बबीता शर्मा, नूतन देवी, नीतू भारती, सविता देवी आदि शामिल हैं. चांदन प्रखंड मुख्यालय में आयोजित मोबाइल कुंजी प्रशिक्षण शिविर में लाभुकों को स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारी सरल रूप से एवं अनुभवी चिकित्सकों को रिकॉर्डेड आवाज के द्वारा लाभुकों को समझा सकें. मोबाइल एकेडमी से संबंधित भी जानकारी दी गयी़ प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रतिभागियों के बीच मोबाइल कुंजी का भी वितरण किया गया़ इसके बाद प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया़ शिविर को सफल बनाने में सीडीपीओ मोनिका रानी, मास्टर ट्रेनर शंभु शरण तिवारी, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी शर्मिला आदि नेभूमिका निभायी़ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सेविकाओं में सुनिता कुमारी, अर्चना कुमारी, गौरी देवी, मितू देवी, शीला राव, बेबी कुमारी, मीरा देवी, रंजू देवी, सरिता देवी, किरण देवी आदि शामिल हैं.
BREAKING NEWS
मोबाइल कुंजी प्रशिक्षण के प्रथम बैच का हुआ समापन
मोबाइल कुंजी प्रशिक्षण के प्रथम बैच का हुआ समापन फोटो 18 बीएएन 62 कटोरिया में प्रशिक्षण प्राप्त करती सेविकाएं व 63 चांदन में मोबाइल कुंजी का हुआ वितरणप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदन सेविकाओं की दक्षता व कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से बीबीसी मीडिया, स्वास्थ्य कार्यक्रम परिवार व बीटास्ट के सौजन्य से दिये जा रहे तीन दिवसीय मोबाइल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement