बैंक में खाता नहीं खुलने से ग्राहक हैं परेशान – खाता खुलवाने के लिए ग्राहक बैंकों का लगा रहे चक्कर. – इन दिनों बैंकों में खाता खुलवाने हेतु नहीं है फार्म उपलब्ध. प्रतिनिधि, बांकासरकार के द्वारा गरीब तबके व स्कूली छात्र छात्रा के लिए चलायी जा रही योजनाओं को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए बैंकों में खाता खुलवाने कहा गया है. जिसके लिए इस दिनों लाभुकों का तांता विभिन्न बैंकों में लगा हुआ है. लेकिन इसके लिए बैंकों में खाता खोलने के लिए फार्म उपलब्ध ही नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेहरा पंचायत के भलुआ दमगी के वृद्ध महिला और पुरुष कई दिनों से खाता खोलवाने के लिए बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं. बुधवार को जब बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे तो उन्हें फार्म उपलब्ध नहीं कराया गया. इस संबंध में घुटिया देवी, सीता देवी, गनौरी यादव सहित आधे दर्जन लोगों ने बताया कि वृद्धा पेंशन प्राप्त करने के लिए उन्हें बैंक खाता जरूरी है. लेकिन बैंकों में फार्म उपलब्ध ही नहीं है. उसके बाद इंडियन बैंक पहुंचा वहां भी फार्म नहीं रहने की बात बतायी गयी. बाद में फार्म उपलब्ध कराया गया. वहीं इन दिनों छात्र-छात्राओं को भी सरकार द्वारा चलायी जा रही छात्रवृत्ति पोशाक सहित अन्य योजनाओं के लाभ के लिए बैंकों में खाता खुलवाना अति आवश्यक है. क्योंकि इसकी राशि सीधे उनके खाते में जाना है. ताकि लाभुकों को सीधे लाभ पहुंच सके. जिसके लिए छात्र-छात्राओं की लंबी कतार विभिन्न बैंकों में लग रही है. लेकिन फार्म नहीं उपलब्ध नहीं रहने के कारण निराश होकर घर वापस लौट रहे हैं. क्या कहते हैं अधिकारी: इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने बताया कि सोमवार को फार्म उपलब्ध था. ग्राहकों की लंबी कतार के कारण फार्म खत्म हो गया है. दो दिनों के अंदर फार्म उपलब्ध करा दिया जायेगा.
बैंक में खाता नहीं खुलने से ग्राहक हैं परेशान
बैंक में खाता नहीं खुलने से ग्राहक हैं परेशान – खाता खुलवाने के लिए ग्राहक बैंकों का लगा रहे चक्कर. – इन दिनों बैंकों में खाता खुलवाने हेतु नहीं है फार्म उपलब्ध. प्रतिनिधि, बांकासरकार के द्वारा गरीब तबके व स्कूली छात्र छात्रा के लिए चलायी जा रही योजनाओं को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए बैंकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement