रसोइयों को मिले वेतन : प्रदेश अध्यक्ष फोटो 13 बांका 5 अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रसोइसा बहने बांका: भारतीय विद्यालय रसोइया संघ जिला इकाई बांका की सभा रविवार को तारा मंदिर परिसर में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष शिव नारायण यादव ने की. वही मंच का संचालन सचिव काशीमुद्दीन ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पांडेय उपस्थित थे. सभा का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में कार्यरत रसोइया को वेतनमान दिये जाने की मांग से जुड़ा था. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार रसोइयों को कम से कम पांच हजार वेतन दे, अन्यथा इन मांग को लेकर संघ का संघर्ष जारी रहेगा. संघ जल्द ही इस मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगा. वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम जिले के रसोइया संघ के साथ कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय में रसोइया से काम तो ससमय पर ले लिया जाता है, पर वेतन के नाम पर रसोइयों को बहुत ही कम मेहनताना मिलता है. सभा को अन्य वक्ताओं ने संबोधित कर रसोइयों के हक के लिए आवाज बुलंद की. सभा में सलोनी मुर्मू, अशोक यादव, मीना देवी, शंकर, भोला यादव, गणेश, मुनेश्वर रजक, पूणम देवी, नीलम देवी, गायत्री देवी सहित दर्जनों की संख्या में रसोइया मौजूद थी.
BREAKING NEWS
रसोइयों को मिले वेतन : प्रदेश अध्यक्ष
रसोइयों को मिले वेतन : प्रदेश अध्यक्ष फोटो 13 बांका 5 अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रसोइसा बहने बांका: भारतीय विद्यालय रसोइया संघ जिला इकाई बांका की सभा रविवार को तारा मंदिर परिसर में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष शिव नारायण यादव ने की. वही मंच का संचालन सचिव काशीमुद्दीन ने किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement