10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 व 16 को होगी संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

15 व 16 को होगी संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता – बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 तरंग कार्यक्रम तय- कटोरिया व चांदन के सीआरसीसी व बीआरपी की बैठकफोटो 11 बीएएन 60 मीडिया संभाग प्रभारी के साथ शारीरिक शिक्षकप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड संसाधन केंद्र कटोरिया परिसर में शुक्रवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 तरंग कार्यक्रम […]

15 व 16 को होगी संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता – बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 तरंग कार्यक्रम तय- कटोरिया व चांदन के सीआरसीसी व बीआरपी की बैठकफोटो 11 बीएएन 60 मीडिया संभाग प्रभारी के साथ शारीरिक शिक्षकप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड संसाधन केंद्र कटोरिया परिसर में शुक्रवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 तरंग कार्यक्रम को लेकर एक बैठक आयोजित हुई़ जिसमें कटोरिया एवं चांदन प्रखंड के सभी संकुल समन्वयक, प्रखंड साधनसेवी एवं शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया़ बैठक की अध्यक्षता सर्वशिक्षा अभियान के मीडिया संभाग प्रभारी सोनी श्रीवास्तव ने की़ बैठक में चर्चा के दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का कक्षा के अनुरूप उम्र, सापेक्ष, वजन व उंचाई की जांच प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित करने संबंधी जानकारी दी़ प्रत्येक स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षिका की देखरेख में किया जायेगा़ मीडिया संभाग प्रभारी ने बताया कि कटोरिया व चांदन प्रखंड में आगामी 15 व 16 दिसंबर को संकुल स्तरीय और 5 व 6 जनवरी 2016 को बीआरसी स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा़ बैठक में चर्चा के क्रम में सभी बीआरपी, सीआरसीसी एवं शारीरिक शिक्षकों से पिछले वर्ष आयोजित हुए खेलकूद प्रतियोगिताओं का फीडबैक लिया गया़ साथ ही इस बार के आयोजन को सफलतापूर्वक संचालन हेतु उनसे सुझाव भी लिये गये़ -विभिन्न प्रकार की होगी प्रतियोगिताकटोरिया व चांदन प्रखंड में सीआरसी व बीआरसी स्तर पर तरंग कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के इवेंट्स होंगे़ जिसमें एक सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद, उंची कूद, कबड्डी, वॉलीबॉल, पेंटिंग, क्विज, सुगम संगीत एवं वर्ड प्रतियोगिता शामिल हैं़ इसमें वर्ग छह से आठ तक के बालक व बालिका वर्ग से एक-एक प्रतिभागी का चयन होना है़ सीआरसी स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को बीआरसी स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा़ जबकि बीआरसी स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा़ इसमें बेस्ट प्रतिभागी स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिये चयनित होंगे़ -मोनिटरिंग हेतु टीम गठिततरंग कार्यक्रम की सफलता हेतु शारीरिक शिक्षकों की अलग-अलग टीम भी गठित की गयी है़ जो प्रतियोगिता की मोनिटरिंग करेंगे़ साथ ही प्रतियोगिता हेतु बच्चों की तैयारी भी करायेंगे़ कटोरिया प्रखंड में एथलेटिक्स हेतु मृत्युंजय प्रसाद सिंह व बिहारी प्रसाद यादव, कबड्डी हेतु चंद्रशेखर सिंह व चंदन कुमार सिंह एवं वॉलीबॉल हेतु नरेंद्र कुमार यादव व उमाशंकर यादव को टीम में शामिल किया गया है़ जबकि चांदन प्रखंड में एथलेटिक्स हेतु विमलकिशोर यादव व राजीव कुमार सिंह, कबड्डी हेतु शैलबाला झा, अजय कुमार व सुधांशु कुमार साह और वॉलीबॉल हेतु कुमोद कुमार मिश्र व शिवम प्रसाद सिंह मोनिटरिंग करेंगे़ बैठक में मुख्य रूप से बीआरपी गिरिराज सिंह, कृष्णदेव राय, नरेश प्रसाद ठाकुर, सीआरसीसी राजीव रंजन सिंहा, राजीव कुमार पांडेय, चिरंजीवी कुमार, मनोज कुमार, हीरालाल प्रकाश यादव, आदित्य कुमार वर्णवाल, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें