नये साल के पहले ही डाक खाताधारी को मिलेगी एसटीएम सुविधा फोटो 10 बांका 11 मशीन की जांच करते अधिकारी, 12 डाक घर के मुख्य गेट पर लगा एटीएम – ग्राहक को एटीएम सुविधा लेने में किसी तरह की नहीं देनी होगी शुल्क – पहली बार जिले वासी को मिलेगी यह सुविधा – इसी सप्ताह के अंदर प्रधान डाक घर होगी एटीएम सेवा शुरू प्रतिनिधि, बांकाजिला मुख्यालय के प्रधान डाक घरों में पहली बार एटीएम सेवा शुरू होने वाली है. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह एक नयी पहल है जो कि डाक खाताधारी भी अपने हाथों से एटीएम का लाभ ले सकेंगे. पिछले कई वर्ष से डाक घरों में खाता से ही पैसा का निकासी होती थी. इसको लेकर कभी-कभी लोगों को घंटों लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ता था. कभी घंटों खड़ा रखने के बाद भी लोगों को खाली हाथ घर को लौटना पड़ता था. दूर-दराज के लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. पिछले कई माह से डाक घरों में कंप्यूटर सेवा शुरू होने के बाद लोगों को थोड़ी सी राहत मिली. अब एटीएम सेवा शुरू होने के बाद ग्राहक को और राहत मिलेगी. – 24 घंटे मिलेगी एटीएम सेवा शहर स्थित प्रधान डाक घर के मुख्य गेट पर एटीएम मशीन को लगाया गया है. विभाग द्वारा इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस सप्ताह के अंदर ही खाता धारक अपने पैसा का निकासी कर सकते है. गुरुवार को एटीएम मशीन चालू करने के लिए पटना से एक टीम बांका पहुंची थी. उन्होंने देर शाम तक एटीएम में कनेक्शन करने का कार्य किया. – बिना शुल्क के एटीएम होगी चालू डाक खाताधारी को एटीएम का लाभ लेने में किसी तरह का कोई शुल्क नहीं भरनी पड़ेगी. आप अगर दूसरे राज्य व जिले में है तो वहां भी डाक घरों में लगे एटीएम मशीन से पैसे की निकासी चाहे जितनी बार करना चाहे उतनी बार कर सकते है. इसके लिए आप को कोई शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही एटीएम प्राप्त करने में भी किसी तरह की शुल्क नहीं लगेगी. – दो दिन के अंदर ग्राहक को मिलेगा एटीएम कार्ड एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए डाक खाता धारकों को पहचान पत्र व फोटो युक्त फार्म भर कर प्रधान डाक घरों में जमा करना पड़ेगा. फार्म जमा होने के दो दिन के अंदर ग्राहक को एटीएम कार्ड मिल जायेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जो ग्राहक काफी दिनों से अपना खाता को चालू नहीं रखे है. उन्हें एटीएम सेवा लेने में थोड़ी समय लग सकती है. वहीं जो ग्राहक अपना खाता को चालू रखे है उसे दो दिनों के अंदर एटीएम कार्ड मिल जायेगी. – कहते है प्रधान डाकपाल इस संबंध में प्रधान डाक पाल एस के सुमन ने जानकारी देते हुआ कहा कि पहली बार डाक घरों में एटीएम सेवा शुरू हो रही है. इसके लिए विभाग द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसी सप्ताह के अंदर एटीएम सेवा शुरू हो जायेगी. जिससे डाक खाता धारकों को पैसा निकासी करने में परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि ग्राहक को एटीएम सेवा प्राप्त करने में किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा. फार्म भरने के दो दिन के अंदर ही ग्राहक के हाथ में एटीएम कार्ड मिल जायेगी. जो ग्राहक अपना खाता को काफी दिनों से चालू नहीं रखे है, वो जल्द से जल्द अपने खाते की जांच करा ले. जिससे एटीएम सेवा लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
BREAKING NEWS
नये साल के पहले ही डाक खाताधारी को मिलेगी एसटीएम सुविधा
नये साल के पहले ही डाक खाताधारी को मिलेगी एसटीएम सुविधा फोटो 10 बांका 11 मशीन की जांच करते अधिकारी, 12 डाक घर के मुख्य गेट पर लगा एटीएम – ग्राहक को एटीएम सुविधा लेने में किसी तरह की नहीं देनी होगी शुल्क – पहली बार जिले वासी को मिलेगी यह सुविधा – इसी सप्ताह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement