सात सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक देंगे 10 को धरना बांका. अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ आगामी 10 दिसंबर को एक दिवसीय धरना पर जाने की घोषणा की है. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए संघ के प्रधान सचिव धनश्याम यादव ने बताया कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पटना के आह्वान पर बुधवार को बैठक संघ कार्यालय में आयोजित की गयी. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जब से नव निर्वाचित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने है तो पूरे बिहार के साथ साथ साढ़े चार लाख शिक्षकों को काफी खुशी हुई है. नयी सरकार बनाने के बाद भी मुख्यमंत्री श्री कुमार ने शिक्षा व शिक्षक के कल्याण के लिए अपनी इच्छा शक्ति व्यक्त की है. बिहार के लाखों नोनिहालों बच्चे बच्चियों को शिक्षित करने वाले ही नहीं अपितु अभिभावकों को भी यह चिंता है कि नौनिहालो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे दें. जिसके बाद शिक्षकों ने अपनी सात सूत्री मांगों के प्रस्ताव को पास किया. जिस पर कहा गया है कि अगर आठ दिसंबर तक उस प्रस्ताव को पास नहीं किया गया तो आगामी दस दिसंबर को शिक्षक एक दिवसीय धरना देंगे. बैठक के दौरान मुरलीधर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार, प्रमोद कुमार यादव, यशवंत राय, अमरेंद्र कुमार, गोपी मोहन शर्मा, राजीव रंजन, राजीव कुमार, अनिल मांझी,नसीम अहमद सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे. ये हैं मांगें1. नियमावली में संशोधन कर नियोजित शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किया जाय. तथा स्नातक शिक्षकों को आठ वर्ष की बजाय दो वर्षों पर एक हजार की वृद्धि की जाय एवं स्थानांतरण की प्रक्रिया को सरल किया जाये. 2. राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के पद एवं स्नातक प्रशिक्षित के पदों पर प्रोन्नति एवं पदस्थापना की प्रक्रिया पूरी की जाये. 3. पूरे राज्य में एसीपी एवं पुराने शिक्षकों के प्रवरण वेतन में प्रोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र नियमित की जाये. 4. 34540 के शिक्षकों का गृह जिला स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाये.5. छठे वेतनमान की अनुशंसाओं में केंद्र सरकार द्वारा किये गये संशोधनों को लागू किया जाये. 6. शिक्षा में गुणात्मक विकास के लिए विद्यालयों में अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाये. 7. शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत गुणात्मक शिक्षा एवं पठन पाठन हेतु बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त किया जाये—————-जिलाधिकारी पर थप्पड़ मारने का आरोप बांका. प्रोन्नत मध्य विद्यालय संझा रजौन के प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद दास ने बुधवार को हुई बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान उनको थप्पड़ मारने का मामला उठाया. इस पर संघ के अधिकारियों ने एक निंदा प्रस्ताव पास किया. मार्ग दर्शन हेतु मुख्यालय पटना भेजने की बात कहीं गयी. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि इस मामले को लेकर जिलास्तर पर नियम संगत लड़ाई लड़ी जायेगी. शिक्षा मंत्री को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. मालूम हो कि जिलाधिकारी ने मंगलवार को रजौन प्रखंड का दौरा किया था. इस दौरान वे प्रोन्नत मध्य विद्यालय संझा पहुंचे थे, जहां उन्होंने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था. कहते हैं जिलाधिकारी इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे का कहना था कि यह बात झूठी है. निरीक्षण के दौरान अनियमितता पायी गयी है, जिससे बचने के लिए प्रधानाध्यापक इस तहत का आरोप लगा रहे हैं.
BREAKING NEWS
सात सूत्री मांगों को लेकर शक्षिक देंगे 10 को धरना
सात सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक देंगे 10 को धरना बांका. अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ आगामी 10 दिसंबर को एक दिवसीय धरना पर जाने की घोषणा की है. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए संघ के प्रधान सचिव धनश्याम यादव ने बताया कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement