बांका : शहर के कचहरी रोड़ स्थित पुरानी ठाकुरबाड़ी में सोमवार को अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ जिला ईकाई बांका की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा कि सरकार प्रांत के सभी अनुदेशकों के साथ खिलवाड़ कर रही है.
अगर सरकार अनुदेशकों के हित में कार्य नहीं करेगी तो प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन विधान सभा सभा का घेराव किया जायेगा. अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सुप्रीम कोर्ट 2011 में ही अनुदेशकों के हित आदेश पारित कर चुका है.
मौके पर संघ के उपाध्यक्ष महेश सिंह, सचिव श्रीधर यादव, मिडिया प्रभारी अंजनी प्रसाद सिंह, सोनम कुमारी, अर्चना कुमारी, देवानंद सिंह, गोपाल साह, जयशंकर यादव, मो. जमील अंसारी, योगेंद्र चौहान, कपिलदेव यादव आदि उपस्थित थे.