कटोरिया : कटोरिया बाजार में जाम की समस्या के निदान की दिशा में अब तक प्रशासनिक, पुलिस या जनप्रतिनिधियों के स्तर से कोई पहल नहीं की गयी है़ परिणाम स्वरूप यहां हाट का दिन हो या सामान्य दिन, जाम लगने की समस्या आम हो चुकी है़ घनी आबादी वाले क्षेत्र को पार करने में वाहन चालकों के अलावा बाइक, साइकिल व पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी होती है़
कटोरिया में जाम लगने का मुख्य कारण बाजार में स्थानीय दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण व दूर-दराज से पहुंचने वाले लोगों द्वारा वाहनों का किये जाने वाला अवैध पार्किंग है़ कटोरिया चौक सहित बांका रोड, देवघर रोड, सूइया रोड एवं थाना रोड में किराना, श्रृंगार, बक्सा, बर्तन, सब्जी, फल, चूड़ी, नास्ता, चाय आदि दुकानदारों द्वारा पक्की नाला के साथ-साथ सड़क के किनारे तक अतिक्रमण कर लिया गया है़
खरीदारी करने के लिए ग्रामीण इलाकों से पहुंचने वाले लोग अपनी बाइक व चार पहिया वाहनों को सड़क किनारे की खड़ी करते हैं. बाजार के तीनों मुख्य रोड के बस स्टैंड के निकट ऑटो की भी अवैध पार्किंग प्रतिदिन लगती है़ इस वजह से यातायात व्यवस्था हमेशा बाधित होते रहती है़ जाम की समस्या से खास कर स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों को अस्पताल ले जाने, ऑफिस व ड्यूटी पर जाने वाले सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों आदि को परेशानी झेलनी पड़ रही है़ बावजूद इसके इस समस्या के निदान की अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है़