बांका : सजाया गया मंदिर व मंदिर के अंदर बनाया गया रंगोली बांका. स्थानीय वाबूटोला स्थित वैकुंठनाथ मंदिर में सोमवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान मंदिर को रंगीन बल्बों से सजाया गया था. साथ ही पूरे मंदिर में धी के दीये जलाये गये थे.
जानकारी देते हुए स्थानीय नागरिक त्रिपुरारी सिंह ने बताया कि इस मंदिर में प्रत्येक सोमवारी को पूजा का आयोजन किया जाता है. यह सालों भर चलता है. इस सोमवार को भी यह कार्य करते हुए करीब एक साल हो गया. जिसके उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह दसवां वार्षिकोत्सव का आयोजन है. इस मौके पर पूरे मुहल्ले के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.