सप्ताह में 50 आवेदनों का करें निष्पादन : डीएम -जिले में जनशिकायतों के 12 मामले हैं लंबित- जन शिकायत के लंबित मामले का शीघ्र करें निष्पादन- जमीन विवाद को सीओ और थानाध्यक्ष जनता दरबार लगा कर सुलझाएं – कब्रिस्तान की घेराबंदी विवाद की स्थलीय जांच कर करें निष्पादितप्रतिनिधि, बांकासमाहरणालय सभागर में शनिवार को जन शिकायत के लंबित मामले निष्पादन के लिए जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे के नेतृत्व में पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें जिले के सभी सीओ, सभी विभाग के अधिकारी व थानाध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक के दौरान यह पाया गया कि सभी जन शिकायतों के करीब 12 हजार मामले लंबित हैं. इसे लेकर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को फटकार लगायी. साथ ही सप्ताह में कम से कम 50 मामले का निष्पादन करने का लक्ष्य दिया. वहीं सीओ को यह निर्देश दिया गया कि वे जमीन मामले के निष्पादन के लिए वह प्रत्येक शनिवार थानाध्यक्ष के साथ मिल कर स्थल जांच कर इसका निबटारा करें. उसकी रिपोर्ट प्रत्येक गुरुवार को जिला को समर्पित करें. वहीं कब्रिस्तान की घेराबंदी एवं विवाद से संबंधित स्थलीय जांच कर प्रतिवेदन की मांग की गयी. मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार, जिला अल्प संख्यक पदाधिकारी सह जन शिकायत पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार, एडीपीआरओ दिलीप सरकार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. ———————साक्षरता की बैठक आयोजित बांका. जिला पदाधिकारी डॉ निलेश देवरे की अध्यक्षता में साक्षरता कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी. जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा गहन समीक्षा के पश्चात निदेश दिया गया कि रिक्त कार्य में लगे कर्मियों के कार्य की गुणवत्ता की जांच के साथ प्रतिवेदन समर्पित के पश्चात ही प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जायेगी. यह समिति के द्वारा निर्णय लिया गया. उक्त बैठक में डीइओ, डीडब्लूओ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, जिला लोक शिक्षा समिति सदस्य, राज्य संसाधन समूह केआरपी वंदना कुमारी व संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सप्ताह में 50 आवेदनों का करें नष्पिादन : डीएम
सप्ताह में 50 आवेदनों का करें निष्पादन : डीएम -जिले में जनशिकायतों के 12 मामले हैं लंबित- जन शिकायत के लंबित मामले का शीघ्र करें निष्पादन- जमीन विवाद को सीओ और थानाध्यक्ष जनता दरबार लगा कर सुलझाएं – कब्रिस्तान की घेराबंदी विवाद की स्थलीय जांच कर करें निष्पादितप्रतिनिधि, बांकासमाहरणालय सभागर में शनिवार को जन शिकायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement