बांका : प्रखंड क्षेत्र के करमा पंचायत अंतर्गत भतकुंडी गांव में शुक्रवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी है. जानकारी के अनुसार प्रतिमा विसर्जन के दौरान डांस को लेकर एक ही गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गये. जिसमें चार लोग घायल हो गये. इसको लेकर एक पक्ष के लोग उग्र हो गये.
घटना के बाद घंटों प्रतिमा लेकर दूसरे पक्ष के लोग मंदिर के पास खड़े रहे. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह व सीओ पहुंचकर लोगों को शांत किया. इसके बाद प्रतिमा का विसर्जन हुआ.