कटोरिया : बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व विजयादशमी कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड के दुर्गा मंदिरों व पूजा-पंडालों में प्रतिष्ठापित सभी सोलह प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार की देर रात तक भव्य शोभा यात्रा निकाल कर की गयी.
इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिल कर एवं बड़ों से आशीर्वाद लेकर विजयादशमी की शुभकामनाएं भी दी. इससे पहले शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन मां के भक्तों ने नवम सिद्धिदात्री की विधि विधान से पूजा-अर्चना की. प्राय: सभी दुर्गा मंदिरों में कुंआरी कन्या भोज एवं हवन-कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
कटोरिया बीडीओ प्रेमप्रकाश, सीओ विजय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, सअनि रंजीत मिश्र, पवन कुमार सिंह आदि पुलिस जवानों के साथ मेला परिसर में तैनात रहे. कटोरिया के ठाकुरबाड़ी स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर के पूजा-पंडाल में महाप्रसाद वितरण का भी आयोजन स्थानीय भक्तों के सौजन्य से किया गया.
यहां आयोजन को सफल बनाने में पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, संरक्षक चंद्रशेखर गुप्ता, अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष वकील साह, सचिव गणेश तम्बोली, कोषाध्यक्ष बलराम साह, कार्यकारिणी सदस्य विनोद वर्णवाल, रामकैलाश गुप्ता, झारी साह, गुड्डु साह, रॉकी गुप्ता, रंजीत गुप्ता आदि ने अहम भूमिका निभायी. कटोरिया हाट स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर में भी दुर्गापूजा के दौरान भव्य मेला लगा. यहां पूजा समिति के प्रबंधक अभिमन्यु सिंह, कुंदन सिंह, नित्यानंद सिंह, कवींद्र कुमार सिंह, सौरभ सिंह आदि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मुस्तैद रहे.
शुक्रवार की देर रात तक कटोरिया के हाट स्थित दुर्गा मंदिर, ठाकुरबाड़ी स्थित वैष्णवी दुर्गापूजा की प्रतिमा के अलावा राधानगर, इनारावरण, करझौंसा, जमदाहा, पडरिया, बेलचुर, भोरसार, गढना, नौवाडीह, लक्ष्मीपुर, बोकनमा, बड़वासिनी आदि दुर्गा मंदिरों की प्रतिमा का विसर्जन भव्य शोभा यात्रा निकाल कर किया गया. इस दौरान सभी भक्त जय मां शेरावाली के नारे व जयकारे भी लगाते रहे. भक्तों ने एक-दूसरे को गुलाल भी लगाये.