10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस लूटकांड का हुआ उद्भेदन

कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत लक्ष्मणझूला व इनारावरण जंगल के बीच में गत 15 अक्तूबर की रात पप्पू ट्रेवल्स बस लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस कांड को मिरजानहाट भागलपुर के सूरज गैंग ने अंजाम दिया था. पुलिस ने गैंग के एक शातिर लुटेरा को लूट के […]

कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत लक्ष्मणझूला व इनारावरण जंगल के बीच में गत 15 अक्तूबर की रात पप्पू ट्रेवल्स बस लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस कांड को मिरजानहाट भागलपुर के सूरज गैंग ने अंजाम दिया था. पुलिस ने गैंग के एक शातिर लुटेरा को लूट के सामानों के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है,

जिसका नाम लोहा सिंह उर्फ रंजन बिंद उर्फ पप्पू बिंद पिता स्व कैलाश बिंद ग्राम गोवड्डा ओपी सामपुर थाना हवेली खड़गपुर जिला मुंगेर बताया गया है. विजयादशमी के मौके पर कटोरिया थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर एसडीपीओ पीयूष कांत ने बताया कि सूईया ओपी अंतर्गत अबरखा के निकट से लोहा सिंह को दबोचा गया है.

वहां दुबारा लूट की घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरे फिर जमा हो रहे थे. कांड का उद्भेदन, लुटेरा की गिरफ्तारी व सामानों की बरामदगी में एसपी द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स में शामिल कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सूईया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, टेक्निकल सेल प्रभारी सह सब इंस्पेक्टर परीक्षित पासवान, राजवर्धन कुमार एवं शशि कुमार ने सराहनीय भूमिका निभायी.

क्या हुए बरामदलूट कांड में गिरफ्तार लोहा सिंह के पास से पुलिस ने यात्रियों द्वारा लूटी गयी चार मोबाइल, आठ हजार रुपये नकद एवं कई बैग भी बरामद किये हैं. अन्य फरार अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस फरार लुटेरों की गिरफ्तारी व शेष सामानों की बरामदगी के लिए जगह-जगह छापामारी अभियान चला रही है. एसडीपीओ पीयूष कांत ने बताया कि भागलपुर से रांची जाने वाली पप्पू ट्रेवल्स में गत 15 अक्तूबर को छह अपराधी भागलपुर में ही सवार हुए. लक्ष्मणझूला से गाड़ी आगे बढ़ने पर चालक को कब्जे में लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

करीब डेढ़ लाख की संपत्ति लुटने में लुटेरे कामयाब हुए थे. कई कुख्यात अपराधी हैं शामिलरांची बस लूटकांड में शामिल लुटेरा गिरोह का गैंग लीडर भागलपुर के मिरजानहाट का सूरज कुमार है. वह करीब एक साल पहले गोड्डा जेल से फरार हुआ था. उसके विरुद्ध हत्या व लूट के दर्जन भर मामले दर्ज हैं. हवेली खड़गपुर का कुख्यात अपराधी ध्रुवा यादव भी इस लूटकांड में शामिल था. वह भी कई कांडों में अभियुक्त है. लूट की घटना के दौरान ध्रुवा ने चालक को कब्जे में लेकर खुद ही गाड़ी ड्राइव कर रहा था. हवेली खड़गपुर के सामपुर ओपी के गोवड्डा गांव का पंकज बिंद भी इस लूट में शामिल था.

वह डकैती के कई कांडों में फरारी अभियुक्त है. कांड में शामिल तीन अन्य लुटेरों की पहचान कर ली गयी है. इस गैंग ने आठ माह पूर्व सुलतानगंज में रेलवे गेटमैन का अपहरण कर पांच लाख की फिरौती वसूली थी. दो माह पूर्व असरगंज में भी डकैती की घटना को अंजाम दिया था. दुर्गापूजा से पहले इस गैंग की योजना साहेबगंज (झारखंड) में बैंक लूटने की थी. इससे पहले रांची बस में लूटपाट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें