रावन वध का आयोजन 22 को बांका. दशहारा के उपलक्ष्य में बांका के आर एम के उच्च विद्यालय मैदान पर रावण वध का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन प्रबुद्ध नागरिक मंच के द्वारा हो रहा है. जानकारी देते हुए मंच के मयंक कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर को स्थानीय आर एम के उच्च विद्यालय के मैदान पर रावण वध का आयोजन किया जायेगा. जिसमें शहर के तमाम नागरिकों को उपस्थित होना अनिवार्य है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमार महारथी, अभिषेक बंटी, पिंकु, रुपेश चौधरी, बब्बन सिंह, सुमन साह, प्रशांत साह सहित अन्य शामिल है.2. महाआरती का आयोजन शहर में चार स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होती है. जिसमें करहरिया एवं जगतपुर दुर्गा मंड़पों में बंगला पद्धति से पूजा होती है जबकि पुरानी ठाकुर बाड़ी एवं विजय नगर दुर्गा मंडपों में वैष्णवी दुर्गा की पूजा होती है. बंगला पद्धति से हो रहे पूजा में मंगलवार को अष्टमी की तिथि मानते हुए यहां पर श्रद्धालुओं ने अष्टमी का डलिया चढ़ाया एवं उपवास रखा. जबकि विजय नगर एवं पुरानी ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंडपों मे वहां के पंडित संजीव कुमार चौधरी एवं ओम प्रकाश झा ने बताया कि काशी एवं मिथिला पंचाड़्ग के अनुसार मंगलवार को सप्तती मान होगा इस लिए नव पत्रिका स्वरूप दुर्गा के साथ भगवती दुर्गा की अराधना की गयी. आज के ही दिन मां की प्रतिमा का चक्षु दान प्राण प्रतिष्ठा एवं महा स्थान के साथ सोडसो उपचार पूजन, आवरण पूजन एवं आरती किया गया. देर संध्या मंदिर में भगवती का महाआरती किया गया. जिसमें शहर के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. साथ ही करहरिया दुर्गा मंडप में भी महा आरती का आयोजन किया गया. जहां पर श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे. वैष्णवी दुर्गा मंडप में आज अष्टमी का पूजा प्रात: 8: 52 बजे तक होगा तदोपरांत नवंमी तिथि प्रवेश होगा. विजया दशमी गुरुवार को मनाया जायेगा एवं विषर्जन संध्या 5 : 20 बजे तक किया जायेगा.
रावन वध का आयोजन 22 को
रावन वध का आयोजन 22 को बांका. दशहारा के उपलक्ष्य में बांका के आर एम के उच्च विद्यालय मैदान पर रावण वध का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन प्रबुद्ध नागरिक मंच के द्वारा हो रहा है. जानकारी देते हुए मंच के मयंक कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर को स्थानीय आर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement