बौंसी : शहर के प्रसिद्ध पुरानी दुर्गा मंदिर स्थित परिसर में इस बार रावण के 20 फुट के पुतले का दहन होगा. प्रत्येक साल के तरह इस साल भी इसका आयोजन पूजा समिति एवं लायंस क्लब के संयुक्त प्रयास से हो रहा है.
समिति के अध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि पंकज दास एवं सोनू चौधरी, सौरभ चौधरी व प्रदीप घोष के मार्गदर्शन में आयोजन की तैयारी हो रही है. 22 अक्तूबर को रावण वध होगा. आयोजन में पुलिस एवं प्रशासन के वरीय अधिकारी हिस्सा लेंगे. बौंसी बीडीओ अमर कुमार मिश्रा एवं थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि पूजा में शांति बनाये रखने में लोगों का भी सहयोग जरूरी है. प्रशासन विशेष चौकसी बरत रहा है. पंडालों से लेकर जगह-जगह पुलिस टीम लगायी गयी है.