भव्य रंगोली से सजाया गया मतदान केंद्र प्रतिनिधि, बौंसी सीएनडी मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा इस बार नहीं होगी. चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बार बौंसी के दो मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. सीएनडी में केन्द्र संख्या 135, 136, 137 एवं सीमरा स्कूल के केन्द्र संख्या 115 को इस बार बिल्कुल अलग तरीके से सजाया गया है. दूर से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे यहां पर किसी वैवाहिक कार्यक्र म का आयोजन होना है. लोकतंत्र के इस महापर्व को मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये गये हैं. मतदाताओं की भारी भीड़ को देखते हुए मतदाता प्रतिक्षालय बनाया गया है जहां मेडिकल की टीम मुस्तैद रहेगी. साथ ही वहां पेयजल के साथ नींबु पानी की व्यवस्था की गयी है. सरस्वती विद्यामंदिर के प्रधानाध्यापक रंजीत झा एवं शिक्षक हरिकिशोर पंडित के निर्देशन में विद्यालय की छात्र छात्रा राजनंदनी, आस्था, मनीषा, तृप्ति, आकाश आदि बच्चों ने भव्य रंगोली बनायी है. वहीं गुब्बारे से तीनों केन्द्रों पर प्रवेश द्वारा बनाया गया है. महिला पुरुष मतदाताओं की सुविधा के लिए अलग – अलग शौचालय, विकलांगों के लिए रैम्प के अलावे पदाधिकारियों के लिए स्वागत कक्ष भी बनाया गया है. साथ ही सीएनडी के तीनों केन्द्रों पर वेवकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. साथ ही किसी भी तरह की असुविधा होने पर मतदाताओं के लिए मे आई हेल्प यू का काउंटर बनाया गया है. बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने बताया कि मतदान प्रारंभ होने से पहले इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. मतदान केंद्र की तैयारी पूरी प्रतिनिधि, बौंसी आज प्रखंड के 1 लाख 19 हजार 481 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 63745 पुरुष मतदाता और 55736 महिला मतदाता रहेंगी. साथ ही होने वाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के सभी केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गयी है. इसके लिए 526 मतदान कर्मियों को चुनाव में लगाया गया है. साथ ही 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट 121 मतदान केंद्रों की निगरानी करेंगे. थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी केन्द्रों पर एसएसबी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, रेसुब के जवानों की भारी मात्रा में तैनाती की गयी है. मतदान केंद्रों के दो सौ मीटर के दायरे में किसी भी तरह के वाहनों का प्रवेश निषेध होगा. किसी भी स्थिति में गलत व्यक्तिओं को केन्द्रों पर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. मनराज देवी का निधन फोटो 11 बांका 8 : मनराज देवी की फाइल फोटो प्रतिनिधि, बौंसी सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी कमला प्रसाद सिंह की 94 वर्षीय वयोवृद्ध् मां मनराज देवी का देहांत शनिवार की रात थाना काॅलोनी स्थित उनके आवास पर हो गया. मालूम हो कि उनके पति भी सिंचाई विभाग के कर्मी थे. बौंसी में वह दादी के तौर पर प्रसिद्ध थीं और बच्चों की प्यारी थी. वो पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं. उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन से बौंसी के कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है. वह अपने पीछे पुत्र कामेंद्र सिह, पौत्र संजीव सिंह, रोनु सिंह सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गयीं हैं.
BREAKING NEWS
भव्य रंगोली से सजाया गया मतदान केंद्र
भव्य रंगोली से सजाया गया मतदान केंद्र प्रतिनिधि, बौंसी सीएनडी मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा इस बार नहीं होगी. चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बार बौंसी के दो मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. सीएनडी में केन्द्र संख्या 135, 136, 137 एवं सीमरा स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement