बांका : प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर निवासी पंकज मिश्र ने शनिवार को विभिन्न जगहों का दौरा कर चांदन नदी के तटबंध व नहर कटाव का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के उपरांत श्री मिश्र बीडीओ से मिल कर इन सारे तटबंधों को मरम्मत करने की मांग की है. वहीं वृद्धापेंशन, नि:शक्ताता पेंशन व लक्ष्मीबाई पेंशन वितरण में हो रही देरी को लेकर इसकी शीघ्र वितरण की मांग की. साथ ही इन्होंने बताया कि इस संबंध में बीडीओ से मिलने पर उन्होंने बताया कि 26 से 28 अगस्त रैनिया जोगडिहा के पंचायत भवन में इसका वितरण होगा.
साथ ही इन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी में होने पोषाहार वितरण की हर महीना तिथि 15 और 22 तारीख को सुनिश्चित किया गया है जबकि इन दो तारीखों में वितरण नहीं होने की बात कही है.