10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में बही महिला, युवक लापता

बारिश थमने के बाद भी विभिन्न वार्डो में जलजमाव बरकरार बांका : बारिश थमने के बाद भी तीसरे दिन विभिन्न नदियों में जलस्तर उफान पर ही रहा. इससे आसपास के इलाके के लोग भयभीत हैं. मालूम हो कि चांदन व ओढ़नी नदी के बीचों-बीच बांका शहर बसा हुआ है. साथ ही इन दोनों नदियों से […]

बारिश थमने के बाद भी विभिन्न वार्डो में जलजमाव बरकरार
बांका : बारिश थमने के बाद भी तीसरे दिन विभिन्न नदियों में जलस्तर उफान पर ही रहा. इससे आसपास के इलाके के लोग भयभीत हैं. मालूम हो कि चांदन व ओढ़नी नदी के बीचों-बीच बांका शहर बसा हुआ है. साथ ही इन दोनों नदियों से सिंचाई के लिए कई नहरे निकाली गयी हैं.
इससे क्षेत्र में सिंचाई का कार्य होता है. इन नहरों में पानी काफी मात्र में आने से नहर पर बना पुल-पुलिया सहित बांध कई जहग से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. इससे आसपास के खेत पानी से पूरी तरह डूब चुके हैं. साथ ही कई गांवों में पानी प्रवेश कर गया है. इससे वहां के लोगों के बीच कई समस्या आ खड़ी हो गयी है. इसके साथ मवेशी को चारा नहीं मिल पा रहा है.
प्रखंड क्षेत्र के बिसनपुर गांव के समीप नहर में बने पुल का पाया टूट गया है, जिससे नहर की कटाई जारी है. साथ ही रीगा बहियार के समीप नहर का बांध टूटने से सैकड़ों एकड़ धान की फसल पूरी तरह पानी में डूबी गयी है. किसानों का कहना है कि अगर यह पानी लगातार खेत में बना रहा, तो धान की फसल बरबाद हो जायेगी. चांदन नदी में पानी आने से शंकरपुर व चमरेली बहियार भी पूरी तरह से जलमग्न है.
शहर के कई मुहल्लों में भरा पानी : इस बारिश से शहरवासी भी अछूता नहीं हैं. शहर के विभिन्न वार्डो में नाले की साफ-सफाई व पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव बरकरार है.
लोग अपने घर तक घुटने तक पानी के बीच पार कर पहुंच रहे हैं. वहीं नाले के गंदा पानी कई घरों में प्रवेश कर गया है. सबसे बड़ी समस्या विजयनगर, बाबुटोला, करहरिया, अलीगंज, विजय भवन सहित अन्य मुहल्ले में हैं. वर्तमान में जलजमाव पानी निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वार्ड वासी परेशान है.
हल्की बारिश होती ही लोगों को घर से निकला मुश्किल होने लगता है. विजयनगर के सर्किट हाउस जाने वाली सड़कों, तुलसी विवाह भवन के पीछे बसे मुहल्ले, डोकानीया पेट्रोल पंप के पीछे, भयहरण स्थान के समीप, करहरिया दुर्गा स्थान के समीप, डोकानीया मार्केट सहित विभिन्न स्थानों पर बारिश होती है पानी का जमाव हो जाता है. वर्तमान भी इसमें कई जगहों पर पानी का जमाव जारी है.
बाजार आने में भी दिक्कत : वहीं नगर पंचायत के मशूरिया मुहल्ले में भी पानी का जमाव जारी है. इस मुहल्ले से सटे ओढ़नी नदी में बारिश के बाद जलस्तर बाढ़ने से गांव तक पानी पहुंच जाता है. इस दौरान लोग अपने घर से मार्केट नहीं आ पाते हैं.
पंजवारा : कहते हैं की मारने वाले से बचाने वाले के हाथ काफी लंबे होते हैं. इस कहावत को चरितार्थ करते हुए एक बुजूर्ग महिला उफनाती हुई नदी की तेज धारा में बह जाने के बावजूद एक दिन बाद सकु शल लौट आयी.
जानकारी के अनुसार 70 वर्षीया उमा देवी झारखंड के रमला गांव से सत्संग से भाग लेकर लौट रही थी. इस दौरान चीर नदी पार करते वक्त सामने से ऑटो और मोटरसाइकिल की तेज रफ्तार देख कर वृद्धा पुल की रेलिंग पर चढ़ गयी. बस यहीं जरा सी चूक होने पर महिला गुरुवार उफनायी हुई नदी में फिसल कर गिर गयी.
आने जाने वाले कुछ एक लोगों ने घटना को देखा. शुक्रवार को घटनास्थल से आठ किलोमीटर दूर सीताचक गांव के समीप सुबह जब शौच करने के लिए ग्रामीण नदी किनारे गये तो बांस की झाड़ियों से किसी के कराहने की आवाज आ रही थी. ग्रामीण वहां पहुंचे, तो महिला को देखा. वे लोग महिला का अपने साथ लाये व प्राथमिक उपचार कराया. महिला बौंसी थाना क्षेत्र के बगडुम्बा की रहने वाली है. उसने अपने बेटे के नाम मंटु यादव व प्रकाश यादव बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें