बांका : राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2015 का जिला स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को एसएस बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गयी. जिसका विधिवत उद्घाटन दीप जलाकर डीपीओ मो अब्दुल मजीद ने किया. इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के बाल वैज्ञानिक ने हिस्सा लिया.
इसमें मौसम व जलवायु विषय पर बाल वैज्ञानिकों ने विचार रख कर परियोजना प्रस्तुत की. साथ अन्य उप विषयों पर शोध कार्य प्रस्तुत किया. जिसमें निमAांकित बच्चों का चयन किया गया है. जया मित्र- चमन साह सरस्वती सरस्वती विद्या मंदिर बांका, रोहित कुमार- उवि उपरामा बांका, सोफिया नवाज- उवि सलेमपुर अमरपुर, सूरजभान- उवि खेसर फुल्लीडुमर, संदीप कुमार- चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर बांका, प्रशांत कुमार- आरएमके बांका शामिल हैं.
उक्त कार्यक्रम में निर्णायक मंडली के रूप में डॉ एसकेपी सिन्हा, डॉ रमेश कुमार झा, डॉ नवल कुमार घोष, प्रो. दामोदर पंडित, डॉ कमल किशोर सिन्हा जी, अरुण कुमार अमन, रामदेव सिंह थे. मौके पर एसकेपी सिन्हा ने कहा कि बच्चों में हुनर है जिसका उजागर कर समाज को नयी दिशा दिया जा सकता है. वही इसके बेहतरी के लिए दीपक कुमार ने बच्चों के परियोजनाओं के गुणवत्ता पर अधिक बल देने की बात कही. मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ संजय मंडल, ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित थे.