13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला: बाबा से मिलने की उम्मीद ही बाकी

बांका: जिलाधिकारी साकेत कुमार समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेशम से लेकर सभा भवन में 15 बार अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. समय पर कार्य पूरा हो सके और देश विदेश से आने वाले कांवरियों को समुचित व्यवस्था मिल जाय. इतना ही नहीं जिलाधिकारी श्री कुमार व एसपी डॉ सत्य प्रकाश करीब 11 […]

बांका: जिलाधिकारी साकेत कुमार समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेशम से लेकर सभा भवन में 15 बार अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. समय पर कार्य पूरा हो सके और देश विदेश से आने वाले कांवरियों को समुचित व्यवस्था मिल जाय. इतना ही नहीं जिलाधिकारी श्री कुमार व एसपी डॉ सत्य प्रकाश करीब 11 बार कांवरिया पथ का निरीक्षण कर चुके हैं.

पांच बार सरकारी धर्मशाला के समीप स्थानीय लोगों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुके हैं. लेकिन जिस प्रकार से विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है उससे तो यही लगता है कि आने वाले नियत समय पर समुचित व्यवस्था नहीं मिल पायेगी.

अब तक नहीं बना है नियंत्रण कक्ष
सुलतानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल भर कर जब कांवरिया जिलेविया, सुईया पहाड़ पार करते हुए कटोरिया पहुंचते है तो यहां पर कुछ वक्त के लिए ठहरते है और अपनी थकान मिटाते है. इस कैंप में पुलिस कर्मी, फायर बिग्रेड, शौचालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का कैंप सहित अन्य कई सुविधा रहती है. मेला आरंभ होने में अब मात्र 9 दिन बचे है. लेकिन अब तक सिर्फ बांस और बल्ला ही गिरा है. इतने कम वक्त में नियंत्रण कक्ष का निर्माण होना और सभी सुविधा मुहैया होगी यह असंभव नहीं लेकिन समय पर पूरा होगा यह सूनिश्चित नहीं है.
पीएचइडी कर्मी लगे हैं चापाकल मरम्मत में
कांवरियों को पथ में सभी सुविधा मिले इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर विभाग के अधिकारी लगे हैं, लेकिन जिस गति से जिलाधिकारी साकेत कुमार चल रहे हैं उसी तेज गति से अगर विभाग चलना आरंभ कर दे, तो समय पर कार्य पूरा हो जायेगा. पीएचइडी विभाग लेकिन कछुए की चाल से चल रहा है. इस विभाग के पास शौचालय व पेयजल सहित गर्म और ठंडे पानी की व्यवस्था पूरे मार्ग सहित सरकारी धर्मशाला व नियंत्रण कक्ष के समीप करना है. ज्यादा काम होने के बाद भी विभाग इस वक्त काफी धीरे धीरे चल रहा है.
सीओ ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी साकेत कुमार के आदेशानुसार कांवरिया पथ में पड़ने वाले प्रखंड के बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष कार्य का निरीक्षण समयांतराल पर करेंगे. गुरुवार को भी कटोरिया के सीओ कांवरिया पथ का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि लगातार संवेदक को निर्देश दिया जा रहा है. संवेदक लगातार दिन रात पथ में कार्य करवा रहे हैं, ताकि समय पर कार्य पूरा हो सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें