11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएलएड में नामांकन को ले जांच परीक्षा का आयोजन

फोटो 28 बांका 9 : नामांकन हेतु परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी. प्रतिनिधि, धोरैया शहीद वासुदेव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज धोरैया में रविवार को डीएलएड कोर्स के सत्र 2015-17 के नामांकन हेतु जांच परीक्षा का आयोजन महाविद्यालय भवन में संपन्न हुआ़ परीक्षा में कुल 72 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए प्राचार्य दिलीप साहा ने बताया कि जांच परीक्षा की […]

फोटो 28 बांका 9 : नामांकन हेतु परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी. प्रतिनिधि, धोरैया शहीद वासुदेव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज धोरैया में रविवार को डीएलएड कोर्स के सत्र 2015-17 के नामांकन हेतु जांच परीक्षा का आयोजन महाविद्यालय भवन में संपन्न हुआ़ परीक्षा में कुल 72 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए प्राचार्य दिलीप साहा ने बताया कि जांच परीक्षा की उत्तर पुस्तिका इस राज्य से बाहर मूल्यांकन हेतु भेजी जायेगी़ पंद्रह से बीस दिनों के अंदर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन हो जाने के उपरांत सफल परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिये बुलाया जायेगा़ निकटवर्ती जिला के गोड्डा के अधिकांश छात्र छात्राएं नामांकन में अधिक दिलचस्पी दिखायी़ बताते चले कि वैसे छात्र जो आर्थिक आभाव के कारण बाहर जाकर शिक्षक प्रशिक्षण का नामांकन नहीं ले पाते थे उनके लिये यहां नामांकन लेना एवं प्रशिक्षण पूरा करना अब आसान हो गया है़ इस महाविद्यालय के बगल में बीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन धोरैया के नाम से बीएड कोर्स भी संचालित हो रहा है़ पिछले चार वषार्ें से विश्वविद्यालय स्तर पर यहां के छात्र ना सिर्फ प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करते रहे हैं बल्कि संपूर्ण रिजल्ट के लिहाज से भी यह कॉलेज विश्वविद्यालय स्तर पर अपना परचम लहरा रहा है़ उत्कृष्ठ शिक्षण व्यवस्था के कारण अभिभावकों को भी यह उम्मीद है कि एसबीटीटी कॉलेज भी बिहार स्तर पर सफलता की बुलंदियों को छुयेगा़ जांच परीक्षा के सफल संचालन में प्राचार्य के अलावे डॉ शालिनी शर्मा, अनिल कुमार सिंह, अवनीश कुमार, रानी कुमारी ने सराहनीय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें