टीम को देख झारखंड की तरफ ट्रैक्टर लगा भागे बालू माफिया धोरैया. एसडीएम अविनाश कुमार के निर्देश पर गुरुवार की रात स्थानीय प्रशासन ने धोरैया के बालू घाटों पर सघन छापामारी अभियान चलाया़ छापामारी टीम में शामिल बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता व सीओ शरत कुमार मंडल ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से धोरैया के पैर, उचडीहा, करहरिया, सगुनियां, नंदगोला आदि बालू घाटों पर दबिश दी़ बीडीओ ने बताया कि करहरिया बालू घाट पर बालू लादते माफिया छापामारी टीम को देख झारखंड की सीमा में चार ट्रैक्टर को लगाकर भाग गये़
अन्य किसी भी घाटों पर बालू लादते कोई भी ट्रैक्टर नहीं पाया गया़ गौरतलब हो कि अवैध बालू लादने वाले माफियाओं पर प्रशासनिक सिकंजा कसने के कारण माफियाओं में हड़कंप व्याप्त है़ इधर धोरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने बताया कि समय – समय पर छापामारी अभियान चला कर माफियाओं पर नकेल कसने की कवायद जारी है़ कुछ दिनों पूर्व प्रशासन द्वारा ट्रैक्टरों को जब्त कर इस अवैध धंधे में संलिप्त कारोबारियों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.