10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया संपर्क पथ का निरीक्षण

कटोरिया. जिलाधिकारी साकेत कुमार ने गुरुवार को अपने काफिले के साथ कटोरिया पहुंच कर प्रखंड अंर्तगत कठौन पंचायत के महादलित टोला गड़ना एवं करझौसा स्थित रेलवे स्टेशन तक जाने वाली संपर्क पथ का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी द्वारा महादलित टोला गड़ना में पहुंच कर गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचने वाली संपर्क पथ का चयन अपनी […]

कटोरिया. जिलाधिकारी साकेत कुमार ने गुरुवार को अपने काफिले के साथ कटोरिया पहुंच कर प्रखंड अंर्तगत कठौन पंचायत के महादलित टोला गड़ना एवं करझौसा स्थित रेलवे स्टेशन तक जाने वाली संपर्क पथ का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी द्वारा महादलित टोला गड़ना में पहुंच कर गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचने वाली संपर्क पथ का चयन अपनी उपस्थिति में गठित स्थल चयन समिति के सदस्यों द्वारा चयन किये गये स्थल की स्वीकृति दी गयी. साथ ही देवघर-सुलतानगंज रेल परियोजना के तहत करझौंसा के पास निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इस मौके पर उनके साथ उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी रामाशंकर, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, भूमि -सुधार उपसमाहर्ता ब्रजेश कुमार, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें