बेलहर :प्रखंड मुख्यालय स्थित सुपर 10 के लिए दूसरे वर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 जून को किया गया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के 15 मध्य विद्यालयों के कुल 189 छात्र-छात्रा परीक्षा में भाग लेंगे. इसमें चयनित टॉप टेन छात्रों को दशम वर्ग तक नि:शुल्क शिक्षा दिये जाने की व्यवस्था सुपर 10 के माध्यम से किया जायेगा.
2014 से प्रारंभ सुपर -10 के अध्यक्ष रामनारायण भगत एवं सचिव प्रो. अनिल कुमार भगत ने बताया कि दूसरे सत्र के प्रवेश परीक्षा का परिणाम दो दिन के भीतर प्रकाशित कर दिया जायेगा. खरीफ महोत्सव आठ को बेलहर. प्रखंड स्थित कृषि भवन में आगामी 8 जून को खरीफ महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत किसानों को जिला के कृषि वैज्ञानिक एवं तकनीकी जानकारों के द्वारा खरीफ फसल धान की खेती के सही तरीके की जानकारी दी जायेगी.
षि पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि खरीफ महोत्सव के जरिये क्षेत्र के किसानों को धान के विभिन्न प्रभेद की जानकारी दी जायेगी तथा सरकार के द्वारा दिये जाने वाले धान के सभी योजना एवं अनुदानों की जानकारी दी जायेगी. दुकानदार ने चोर को पीटा बेलहर.
थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार के एक हार्डवेयर दुकान में एक बच्चा चोरी करते पकड़े जाने पर दुकानदार ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. साहबगंज के पास के गांव भोजपुर का 12 वर्षीय अभिषेक कुमार ने दुकान में शुक्रवार की सुबह घुस कर कुछ पैसा की चोरी कर ली थी. इस पर उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले किया गया.