बांका: शहर के करहरिया मुहल्ले में आपसी विवाद को लेकर जम कर मारपीट हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार करहरिया निवासी दिलीप साह ने अपने किराना दुकान का सामान भाई विनोद साह के कमरे के सामने रखा था. उक्त सामान को भाई ने खाली करने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी होने लगी देखते-देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी.
दिलीप साह, नीलू देवी, छोटी कुमारी, गौरव कुमार ने मिल कर विनोद साह की पत्नी गुड़िया देवी की जम कर पिटाई कर दी. पिटाई से गुड़िया देवी बेहोश होकर घर के सामने गिर गयी. इस घटना को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
स्थानीय लोग व परिजनों ने इस घटना की जानकारी टाउन थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस एसआइ एनके सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. वहां बेहोश पड़ी महिला को देख कर पुलिस ने अपनी जीप से उसे लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. स्थानीय लोगों के अनुसार तीन माह पूर्व में भी आपसी विवाद को लेकर दिलीप साह ने गुड़िया देवी के साथ मारपीट की थी. गुड़िया देवी के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.