बांका: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जवानों ने अपनी मांगों को लेकर 12वें दिन भी हड़ताल जारी रखी. हड़ताल का नेतृत्व कर रहे संघ जिलाध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार होमगार्ड को बंधुआ मजदूर समझ बैठी है. सरकार की वादा खिलाफी के कारण ही 20 मई को चक्का जाम किया गया था. 26 मई को जिलाधिकारी व 28 को एसपी का घेराव किया जायेगा.
संघ के जिला सचिव विभाष कुमार झा ने कहा कि समान कार्य के लिए समान सुविधा देना सरकार का नैतिक दायित्व है. साथ ही इन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के गलत निर्णय के कारण 30 मई को राज्य के सभी जिले के होमगार्ड अपनी मांगों को लेकर अपने- अपने क्षेत्र के मंत्री एवं विधायक का घेराव करेंगे.
सरकार यदि इस पर नहीं अमल करती है तो नौ जून 2015 को बिहार के तमाम होमगार्ड अपने बाल-बच्चों के साथ राजधानी पटना के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिये हैं. संघ संगठन सचिव भूदेव प्रसाद यादव ने कहा कि हमलोग अपने हक की लड़ाई के लिए कटिबद्ध हैं. धरना कार्यक्रम में शामिल गिरीश यादव, टुनटुन गोप, गोवर्धन मंडल, विनय राय, मो फकरुद्दीन, जयशंकर चौधरी, गजाधर सिंह, महेश्वरी प्रसाद यादव, उदय प्रसाद मंडल, जीप लाल मरांडी, जयकृष्ण राय आदि होमगार्ड उपस्थित थे.