सभी अधिकारियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव के हर घर में प्रत्येक दिन किस तरह गंदगी खाने-पीने के माध्यम से हर व्यक्ति के शरीर में जाता है. उसे बताया गया. ग्रामीणों से संकल्प कराया गया कि अब सभी अपने घर में शौचालय बनवायेंगे तथा खुले में मल त्याग नहीं करेंगे.
Advertisement
स्वजल कार्यक्रम के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान
बेलहर: प्रखंड अंतर्गत लौढ़िया पंचायत के लौढ़िया गांव में स्वजल कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें जिलाधिकारी साकेत कुमार, उत्तराखंड से स्वजल कार्यक्रम के विशेषज्ञ वीरेंद्र भट्ट, पटना से सामाजिक विकास विशेषज्ञ डॉ नीरज कुमार, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी, जिला समन्वयक संजय कुमार सिंह ने लोगों से विश्व बैंक के […]
बेलहर: प्रखंड अंतर्गत लौढ़िया पंचायत के लौढ़िया गांव में स्वजल कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें जिलाधिकारी साकेत कुमार, उत्तराखंड से स्वजल कार्यक्रम के विशेषज्ञ वीरेंद्र भट्ट, पटना से सामाजिक विकास विशेषज्ञ डॉ नीरज कुमार, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी, जिला समन्वयक संजय कुमार सिंह ने लोगों से विश्व बैंक के द्वारा ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता कार्यक्रम तथा तरल एवं ठोस कचरा प्रबंधन एवं शौचालय निर्माण के बारे में पाइप जल पहुंचाने की व्यवस्था एवं उसके लाभ के बारे में बताये.
कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी परिवार अपने घरों में शौचालय बनवायेंगे उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 12 हजार रुपये दिया जायेगा. वहीं इस गांव का चयन ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत किया गया है. इसलिए इस गांव में एक सौ छह करोड़ की लागत से जल मीनार बना कर हर घर में पाइप के द्वारा नलका जोड़ कर पेय जल की आपूर्ति करायी जायेगी. इसके लिए जेनरल परिवार को 450 रुपये एवं अनुसूचित जाति के परिवार को 250 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एक सर्वे के अनुसार गांव के चार टोला में लगभग चार सौ घर है. जिसमें मात्र 40 से 50 घर में ही शौचालय होने की बात सामने आयी है. इस मौके पर प्रमुख विजय यादव, बीडीओ सह सीओ चिरंजीवी पांडेय, प्रोग्राम मैनेजर रेनुका पटेल, शंभु यादव, कनीय अभियंता पंकज कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक मदन कुमार, सरसड्डा सरपंच दिनेश दास आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement