बांका. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रदेश इकाई के आह्वान पर सोमवार को जिले के सभी नियोजित शिक्षक गिरफ्तारी देंगे. बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों से शिक्षक जेल भरो आंदोलन को सफल व ऐतिहासिक बनायेंगें. जिला कमेटी ने जिले के तमाम नियोजित शिक्षकों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. यह कार्यक्रम डीइओ कार्यालय से शुरू किया जायेगा.
जांच परीक्षा में प्रियंका रहीं अव्वल
पुलिस लाइन रोड स्थित एमयूसीसी में बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के दूसरे बैच की जांच परीक्षा हुई. परीक्षा का आयोजन निदेशक राजिक राज की उपस्थिति व डॉ बीआर वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई. यह परीक्षा इतिहास विविध व समसामयिक विषयों पर आधारित थी. जांच परीक्षा जहानाबाद के वरीय उपसमाहर्ता ललित कुमार द्वारा नि:शुल्क ली जाती है. परीक्षा 50 अंकों की थी. इसमें 50 अंक के साथ प्रियंका कुमारी प्रथम, अशोक कुमार द्वितीय व लाल परी तीसरे स्थान पर रहे. परीक्षा के सफल संचालन में मिथुन, अमन, कौशल, मिथलेश, नेहा, सुप्रिया आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.