बांका. विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर शुक्रवार को एसकेपी विद्या विहार राजपुर में रेड क्रास सोसाइटी के संस्थापक हेनरी दूनॉ के जन्म दिवस की याद में छात्रों को सेवा व सहायता के प्रति जागरूक किया गया. हर वर्ष आठ मई को रेड क्रास सोसाइटी के रुप में मनाया जाता है. इसी दिन दुनिया के विभिन्न भागों में दूनॉ के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया जाता है. राजपुर के जीव विज्ञान शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव ने छात्रों को बताया कि रेड क्रास का झंडा हवा में लहराता हुआ कहता है कि सभी मनुष्य भाई-भाई हैं. रेड क्रास समिति के गठन के समय मात्र पांच व्यक्ति ने ही शुरुआत की थी. रेड क्रॉस के सचिव के पद पर कार्यरत हेनरी दूनॉ ने विश्व में रेड क्रास का मतलब व संदेश फैलाने का कार्य किया. दूनॉ की मां अनाथालय में काम करती थी. अपनी दयाशीलता व नेक कार्य के लिए अनाथ बच्चों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती थी. मां की कार्यशैली देखकर ही दूनॉ के मन में मानव सेवा का भाव उमड़ने लगा था. उनका जन्म 8 मई 1828 एवं मृत्यु 30 अक्तूबर 1910 को हुआ था. भारत में 1920 में रेड क्रास की शुरुआत हुई. मौके पर छात्र विद्या सागर, आशीष भुवानिया, दिलशाद, ताराकांत, आश्विनी, निलेश, गौरव, अनुज, इमरान, स्वीटी, कंचन, दीक्षा, रूपा, बुलबुल सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
एसकेपी में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस
बांका. विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर शुक्रवार को एसकेपी विद्या विहार राजपुर में रेड क्रास सोसाइटी के संस्थापक हेनरी दूनॉ के जन्म दिवस की याद में छात्रों को सेवा व सहायता के प्रति जागरूक किया गया. हर वर्ष आठ मई को रेड क्रास सोसाइटी के रुप में मनाया जाता है. इसी दिन दुनिया के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement